Crime Hindi News

Bokaro: अर्द्धसैनिक बल का सिपाही बताकर ट्रांसफर की बात कही, फिर सामान बेचने के नाम पर कर ली ठगी


Bokaro: पुलिस ने बंगाल जाकर ठगी के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को अर्द्धसैनिक बल के उच्चे पोस्ट के ऑफिसर का बॉडीगार्ड बताकर लोगों को धोखा दे रहा था। गुप्त सूचना पर बोकारो पुलिस आरोपी राजेश रंजन झा (47) को हीरापुर, पश्चिम बर्धमान (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार कर सोमवार को यहां ले और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दी है।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

रंजन बांका (बिहार) के रहने वाला हैं। उसने खुद को अर्द्धसैनिक बल का सुरक्षाकर्मी बताकर फर्नीचर और उपकरण बेचने की पेशकश कर लोगों से रुपये की ठगी की। बेचने का झांसा देकर उसने बारी कोऑपरेटिव इलाके के एक निवासी से 20,000, भुगतान प्राप्त किया और गायब हो गया।

डीएसपी सिटी अलोक रंजन ने बताया कि उक्त घटना कि प्राथमिकी सेक्टर 12 पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। रंजन ने शिकयतकर्ता से झूठा दावा किया कि उसका तबादला हो गया है और वह शहर छोड़ रहा है, इसलिए वह सामान बिक्री कर रहा है। उसने शिकायतकर्ता का विश्वास हासिल किया। उससे रुपये लिए और फरार हो गया।

अनुसन्धान के क्रम में सेक्टर-12 पुलिस स्टेशन की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर संदिग्ध को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। जांच करने पर, पुलिस अधिकारियों ने उसके पास से टोपी, बेल्ट सहित विभिन्न अर्धसैनिक वर्दी, साथ ही कई मोबाइल फोन और नकदी जब्त किया।

जब्त किए गए सामानों में आठ खाकी पैंट, एक लाल चमड़े की बेल्ट, तीन सीआईएसएफ लेबल वाली मंकी कैप, तीन छलावरण टी-शर्ट, आठ खाकी मोजा, रुपये शामिल हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!