Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

प्लांट और शहर के बॉर्डर पर लहरा रहा बोकारो का सबसे ऊंचा तिरंगा, खूबसूरत इतना की सेल्फी लेने आ रहे लोग..Video


Bokaro: बोकारो का सबसे ऊंचा तिरंगा देखना है तो बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मेंन गेट जाइये। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीएसएल द्वारा लगाया गया यह विशाल राष्ट्रीय ध्वज इतना आकर्षक है की जो भी देख रहा है आनंद और गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वीडियो नीचे:

इस झंडे के लगाए जाने के साथ-साथ बीएसएल ने करोड़ रूपये खर्च कर प्लांट के मेंन गेट का रेनोवेशन भी किया गया है। बता दें कि बीएसएल प्लांट का मेंन गेट का डिज़ाइन बदल दिया गया है। उसे और आकर्षित बनाया गया है। लगाया गया यह झंडा गुजरात के गांधीनगर में स्तिथ आर्मी स्टोर से मंगाया गया है।
Video:

देश भक्ति की भावना जगा रहा यह विशाल झंडा पुरे चर्चा में है। यह न सिर्फ बीएसएल की पहचान है बल्कि पुरे ज़िले की शान है। बताया जा रहा है कि सेल के सबसे बड़े स्टील प्लांट, बीएसएल, के मुख्य द्वार पर शान से लहराता यह झंडा, प्लांट से अंदर जाते और बाहर आते समय कर्मियों को इस भावना का एहसास कराएगा की वह अपने काम के जरिये देश के लिए समर्पित है।

हालांकि इस झंडे का उद्धघाटन अभी तक नहीं हुआ है। इसे ट्रायल में खड़ा किया गया था। सम्भवतः 15 अगस्त को यह विशाल झंडा राष्ट्र के नाम सम्पर्पित होगा। पर उससे पहले ही लोग इसे देखने आ रहे है। फोटो खिचवा और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में डाल रहे है। बीएसएल के एडीएम बिल्डिंग से सीधे प्लांट गेट के रास्ते में जाने पर यह झंडा दिखता है। वहीं प्लांट के अंदर करीब 1 किलोमीटर दूर से यह झंडा नजर आता है।

झंडे की ऊंचाई-
बीएसएल के प्रवक्ता, मणिकांत धान ने बताया कि बीएसएल प्लांट गेट पर लगे झंडे के पोल की ऊंचाई लगभग 80 फ़ीट है। राष्ट्रीय झंडे की चौड़ाई 3.6 मीटर और लम्बाई 2.4 मीटर है। नीचे एलईडी लाइट लगाई गई है, जिससे रात के वक़्त यह झंडा बेहद खूबसूरत दिखता है। इस झंडे का कपड़ा भी काफी बेहतरीन क्वालिटी का है, जो चमक लिए हुए है और लाइट पड़ने पर खिल उठता है, साथ ही हवा चलने पर खुल कर लहराता भी है।

ऐसे लगा यह विशाल तिरंगा-
प्लांट गेट पर इतना विशाल झंडा लगाने की सोच डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, पूर्व ईडी वर्कस अतानु भौमिक और ईडी संजय कुमार की है। इन अधिकारियों को यह सोच प्लांट के मेंन गेट के रेनोवेशन के दौरान आई।

सोच को अमली जामा पहनाने के लिए, इन अधिकारियों ने टेक्निकल सर्विस के सीजीएम, अजय कुमार को प्लांट गेट का मॉडर्न लुक वाला नक्शा बनाने को कहा। जिसे उन्होंने सीनियर मैनेजर नीरज कुमार के सहयोग से बनाया और चंद दिनों में उनके सामने पेश कर दिया। मेंन गेट के रेनोवेशन और झंडा लगाने का बजट करीब 2 करोड़ रूपये आया।

डिज़ाइन पसंद आने के बाद, इन अधिकारियों की कमिटी ने जनरल मैनेजर, कैपिटल रिपेयर मेकनिकल टी एस रंजन को प्लांट गेट के रेनोवेशन के साथ-साथ शहर का सबसे ऊंचा झंडा लगाने का कार्य सौंपा। जिसके बाद टी.एस रंजन, अपने विभाग के सीनियर मैनेजर बिपिन कुमार और अन्य कर्मियों के साथ पूरी तन्मयता से यह प्रोजेक्ट पूरा कर रहे है।

प्लांट गेट का रंग बदल कर गहरा नीला कर दिया गया है। जिसे अल्मुनियम कम्पोजिट पैनल से बनाया गया है। स्टेनलेस स्टील के चमकने वाले मजबूत गेट लगाए गए है। गेट के ऊपर में एनवायरनमेंट कण्ट्रोल डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर नविन श्रीवास्तव ने बड़ा एलसीडी पैनल लगाया है, जिसमे चौबीस घंटे तापमान और हवा की क्वालिटी सम्बंधित जानकारी मिलती रहती है। वर्तमान ईडी वर्क्स बी के तिवारी के मॉनिटरिंग में यह कार्य हो रहा है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!