Bokaro: ज़िले की चास पुलिस ने दो चेन स्नैचर को धर दबोचने में सफलता पाई है। साथ ही एक जेवेलर्स के मालिक को भी पकड़ा है जिनको आरोपी लुटा हुआ सामान बेचते थे। एसडीपीओ चास पुरुसोत्तम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहले दोनों झपटमारों को धनबाद से पकड़ा फिर इनके सुचना के आधार पर जेवेलर्स के मालिक को कतरास से धर दबोचा।
एसडीपीओ ने बताया कि गत 13 सितम्बर को चीरा चास जाने वाली सड़क पर पांडेय पुल के पास स्कूटी से प्रातः 9: 15 बजे अपने पुत्र को स्कूल छोड़ कर वापस अपने घर लौट रही महिला से बाइक सवार दो अपराधियो ने गले से चेन झपट लिया था। महिला ने इस लूट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस मामला दर्ज करके मामले की जाँच में जुटी तो धनबाद ज़िले के रहने वाले दो झपटमार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन आरोपियों ने उसी दिन सेक्टर 3 में रहने वाली एक महिला से भी छिनतई की थी। पुलिस के हत्थे चढ़े लोगो मे सद्दाम अंसारी, सफीक अंसारी तथा लूट का माल खपाने वाला अमित कुमार स्वर्णकार शामिल है।
ये सभी धनबाद ज़िला के कतरास थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए सोने के चेन के अलावा 38 ग्राम गलाया हुआ सोने का टुकड़ा सहित लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या जे एच 10 सी के 2740 को भी बरामद किया है।