Education

चंदनक्यारी: स्कूली बच्चों ने सीखा आग बुझाने का तरीका, सिलिंडर से निकलती आग को चादर से बुझाया


Bokaro: बोकारो के चंदनक्यारी स्तिथ सी.एस एकेडमी विद्यालय में जिला अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। स्कूली बच्चों को आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन मॉक ड्रिल के माध्यम से किया गया।

अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले बर्तन में पेट्रोल में आग लगाकर बुझा कर दिखाया। इसके बाद सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया। Video:

अग्निशामक दल के पदाधिकारी फूलन सिंह ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया, ताकि आम लोग एवं स्कूली बच्चे आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सकें। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। उनकी कमाई का सब कुछ जलकर राख हो जाता है। ऐसे प्रदर्शनों से जागरूकता फैलाकर आग पर काबू पाया जा सकता है।

सी.एस एकेडमी के बच्चो ने भी कई प्रश्न किये, जिसपर अपने अनुभव को साझा करते हुए फूलन सिंह ने बताया कि, आग लगने का प्रमुख कारण ताप (ऊष्मा), वायु व ईंधन है। आग बुझाने के लिए इन तीनों में से किसी एक के प्रभाव को रोक देने से आग बुझ सकती है। बिजली की शॉर्ट सर्किट, माचिस की तिल्ली, पटाखों में विस्फोट, हवा का दबाव व जलने में प्रयुक्त होने वाला ईंधन के प्रभाव से आग के प्रकार को A B C D चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। A श्रेणी के अंतर्गत इंधन की आग जिसमें लकड़ी, घास फूस या फसल के भंडार इत्यादि में लगने वाले आग पर पानी डालकर बुझाया जाता है।

B द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के तेल में लगे हुए आग जिसको बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के द्वारा फोम का प्रयोग किया जाता है, जो ऑक्सीजन को कटकर आग को बुझाता है। C श्रेणी में समस्त प्रकार की गैस में लगी हुई आग और D श्रेणी में मेटल में लगी आग जिसे बुझाने के लिए ड्राई पाउडर या फायर सिस्टम का प्रयोग किया जाता है ।

सी.एस एकेडमी विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर अशोक सिंह ने कहा कि अग्निशामक दस्ता का यह प्रदर्शन स्कूल में प्रथम बार आयोजित किया गया है। इससे बच्चे और अभिभावक जागरूक होंगे। भविष्य में ऐसी स्थिति में बताए गए उपायों को प्रयोग में लाएंगे। मौके पर प्रिंसिपल रिंकी कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!