Hindi News

CSR Meeting: DC ने कंपनियों के सामने रखा यह 16 नए प्रस्ताव, शहर को सुन्दर बनाना भी उनमे से एक


Bokaro: कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) की बैठक उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को जिले के जिला स्तरीय पदाधिकारियो एवं विभिन्न कंपनियों जैसे सीसीएल, बीसीसीएल, सेल-बीएसएल, ओएनजीसी, वेदांता, डालमिया सीमेंट, इंडियन ऑयल इत्यादि के प्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सीएसआर मद से किये गए विकास के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

■ 16 नए प्रस्तावों पर हुई चर्चा की गई-

CSR की बैठक में पूर्व के निर्णयों की प्रगति कार्य की समीक्षा के साथ साथ कुल 16 नए प्रस्तावों पर हुई चर्चा। जिसमें कुष्ठ रोग ग्रसित क्षेत्र निर्मल ग्राम एवं अन्य क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय निर्माण, ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण, कार्डियक एम्बुलेंस का क्रय, स्थानीय स्तर पर गोताखोरों को चिन्हित कर प्रशिक्षित करना, पत्तल इत्यादि बनाने की मशीन लगाने, आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण के साथ साथ शहरों को सुंदर बनाने का प्रस्ताव रखा गया।

■ CSR के तहत किये जा रहे कार्यो का सभी कंपनी अपना अपना एक कॉफी टेबल बुक बनाएं-

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कंपनियों को निदेश दिया कि CSR मद से जो भी कार्य किये जायें उसका प्रस्ताव पूर्व में ही दिखा लें ताकि संज्ञान में रहे। इसी क्रम में विमर्श के दौरान कुछ नए सुझाव भी दिए गए। उपायुक्त ने कंपनियों से कहा कि कोविड 19 संकट काल में सभी का सहयोग सराहनीय रहा है। इसी प्रकार आगे भी अन्य कार्यो में सभी का सहयोग मिलता रहेगा यह विश्वास है। सिलाई के क्षेत्र में सहयोग दे रही कंपनियों को निदेशित किया गया है कि सेंटर को रिसोर्स सेंटर के रूप में विकसित करें। उपायुक्त ने निदेश दिया है कि विभिन्न क्षेत्रों में जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है उनका सूची सौपें।
CSR के तहत किये जा रहे कार्यो का सभी कंपनी अपना अपना एक कॉफी टेबल बुक बनाएं ताकि कंपनी के कॉफ़ी टेबल बुक के आधार पर जिला से समेकित रूप से कॉफी टेबल बुक तैयार किया जा सके। इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है।

■ विशेष प्लान तैयार करने का निर्देश कंपनियों को दिया गया-

जहां पर खनन हुआ है और पानी का जमावड़ा है उस पानी का इस्तेमाल सिंचाई के रूप किया जा सके इसके लिए विशेष प्लान तैयार करने का निदेश कंपनियों को दिया गया है। सिंचाई से कितने बड़े क्षेत्र लाभान्वित होंगे इसे भी दर्शाने को कहा है। चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, चिन्हित विद्यालयों में शुद्ध पेयजल एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रोटी बनाने की मशीन उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा की गई। तथा निदेश दिया गया कि कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय। विद्यालयों में उच्चस्तरीय सुविधा दी जाय जिसमें स्मार्ट क्लास जैसी सुविधा हो तभी स्मार्ट विद्यालय बनेंगे। साथ ही प्रिमिटिव ट्राइबल एरिया में प्राथमिकता के तौर पर जरूरी सुविधाओं से लैस किया जाना है। जिसके लिए कंपनी को आवश्यक दिशा निदेश दिए गए हैं।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास पुरुषोत्तम कुमार, सीएसआर प्रभारी शक्ति कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बीना गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!