Hindi News

डीसी-एसपी ने परेड का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी, पुलिस लाइन में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह


Bokaro: 77 वा. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। रविवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा – निर्देश दिए।

परेड में जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून,गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं का चार प्लाटून शामिल रहा। इधर,स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का आज जायजा लिया। सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया है। बारिश को देखते हुए ऐतिहातन कुछ और अतिरिक्त व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा – निर्देश दिया है। सभी प्रवेश द्वारों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/जवान तैनात रहेंगे।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, डीपीएलआर  मेनका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गीतांजलि,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर,पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क,मेजर अजीत कुमार झा,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!