Hindi News

यात्री सुविधा से जुड़े विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी: GM, South Eastern Railway


Bokaro: दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने शुक्रवार को कहा कि यात्री सुविधा से जुड़े विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. जोशी ने आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत बोकारो रेलवे स्टेशन में चल रहे यात्री सुविधा कार्यों का जायजा लिया.

उन्होंने बोकारो रेलवे स्टेशन पर एक अंडर व्हीकल स्कैनर (UVS) मशीन, रनिंग रूम में जिम और योग केंद्र और मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक के पुनर्निर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। जोशी ने सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। Video:

जीएम ने ट्रेन संचालन की सुरक्षा से संबंधित सभी क्षेत्रों जैसे ट्रैक, पुल, सिग्नल सिस्टम आदि का भी निरीक्षण किया. जोशी वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आद्रा रेल मंडल के तहत चांडील-पुरुलिया-बोकारो-शेवबाबुडीह-भोजुडीह खंड का दौरा किया.

जोशी ने यात्रा के दौरान चांडिल, पुरुलिया, बोकारो, शिवबाबुडीह और भोजुडीह में एलसी गेट, पुलों, स्वास्थ्य इकाइयों, स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, रनिंग रूम, क्रू लॉबी और अन्य का निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्यालय के सभी विभागीय प्रमुख और आद्रा डिवीज़न के अधिकारी सहित डीआरएम मनीष कुमार व अन्य मौजूद थे.

जोशी ने विभिन्न ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और उनकी मांगों और सुझावों पर चर्चा की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में दक्षिण पूर्व रेलवे और आद्रा मंडल तेज गति से विकास करेंगे और बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे.

दक्षिण पूर्व रेलवे अद्रा रेल मंडल के महाप्रबंधक अर्चना जोशी के बोकारो आगमन पर उनसे बोकारो विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी मिलकर बोकारो विधायक बिरंची नारायण के द्वारा व्यापक जनहित में क्ष्रेत्र से संबंधित मांगपत्र दिए व विस्तृत चर्चा किए जिसमे मुख्यरूप से :-

1 बोकारो से टाटा के लिए मेमू पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन के लिए दिया जाय जो कि चाईबासा तक चले।
2 बोकारो में आउटसोर्सिंग पर बहाल होने वाले कर्मियों को केन्द्र सरकार के श्रम मंत्रालय के नियम के अनुरूप मानदेय दिया जाय।
3 बोकारो रेल क्षेत्र बड़ा है प्रत्येक वर्ष यहां 100 युवाओं को अप्रैंटिस कराया जाय।
4 फोर लेन सड़क से रेलवे स्टेशन तक स्ट्रीट लाईट लगाने
5. रेलवे गोल मार्केट के राजस्व वसूली की व्यवस्था यहां नहीं है। इसके किराया निर्धारण के लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाय एवं अब तक कि बकाया राशि के लिए किश्तों में भुगतान की अनुमति के साथ प्लाट धारियों को डाटा को आनलाइन किया जाय।
6. बोकारो औद्योगिक क्षेत्र एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। बोकारो रेलवे में तकनीकी सहयोग एवं उपस्कर की खरीद स्थानीय उद्योग एवं भेंडर से किया जाय।
7. स्टेशन के बाहर बड़ा यात्री शेड का निर्माण हो।
8 बोकरौ ऑटो रिक्सा चालक संघ के चालको को पूर्व की तरह पड़ाव शुल्क की मासिक पास दिया जाय
9 टेम्पू स्टैंड में हाई मास्ट लाइट लगवा जाय
10 बोकारो इस्पात नगर स्टेशन के पास बन रहे अंडरपास पथ का एलिमेंट सीधा किया जाय

भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी के साथ माथुर मंडल,उमेश कुमार,कनैया सिंह थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!