Hindi News Politics

डुमरी विधानसभा उपचुनाव: अब रह गए कुल 06 अभ्यर्थी, दो अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस, झामुमो और आजसू में टक्कर


Bokaro: 33 डमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिनांक 21.08.2023 को नाम वापसी का अंतिम तिथि था। कुल 02 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। ऐसे में विधानसभा उप चुनाव में कुल 06 अभ्यर्थी शेष रहें, जिन्हें निवार्ची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। जानकारी हो कि, संवीक्षा के बाद कुल 08 अभ्यर्थी थे। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार शाम को कहीं। वह समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे।

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, नोडल पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क,मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि संवीक्षा के बाद कुल 08 अभ्यर्थी थे।  नाम वापसी के अंतिम दिन तक 02 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया। जिनका नाम क्रमशः लैलुन निशा पतिः अब्दुल मोबीन और बैजनाथ महतो पिताः रामेश्वर महतो है। शेष सभी 06 अभ्यर्थियों को निवार्ची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी द्वारा आज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। जो निम्न प्रकार है –

– बेबी देवी पतिः जगरनाथ महतो – झारखंड मुक्ति मोर्चा (दल सहबद्धता) – तीर कमान (चुनाव चिन्ह)

– यशोदा देवी पतिः दामोदर प्रसाद महतो – आजसू (दल सहबद्धता) – केला (चुनाव चिन्ह)

– अब्दुल मोबीन रिजवी पिताः रमजान अली – ए0आई0एम0आई0एम0 (दल सहबद्धता) – पतंग (चुनाव चिन्ह)

– कमल प्रसाद साहु पिताः भोला प्रसाद साहु – निर्दलीय (दल सहबद्धता) – सेब (चुनाव चिन्ह)

– नारायण गिरी (दल सहबद्धता) – निर्दलीय अलमारी (चुनाव चिन्ह)

– रोशनलाल तुरी पिताः जीवलाल तुरी – निर्दलीय (दल सहबद्धता) – बाल्टी (चुनाव चिन्ह)

मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल/केंद्रीय वाहिनी के जवान आदि उपलब्ध है। संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदानों को चिन्हित कर लिया गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!