Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: सिटी सेंटर में बिजली चोरी करनेवालों पर गिरी बिजली, 100 से ऊपर अवैध कनेक्शन काटे गए, क्रेन लेकर पहुंची BSL टीम


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने शुक्रवार को सिटी सेंटर में बिजली चोरी की खिलाफ कड़ी करवाई की है। सेक्टर 4 सिटी सेंटर मार्केट में चोरी की बिजली जला रहे 100 से अधिक फुटपाथ दुकानों कनेक्शन काटा गया है। बीएसएल की टीम ने 3000 मीटर से ऊपर केबल और तार को जब्त किये है। पिछले एक दशक में पहली बार पार्किंग एरिया में अवैध बिजली कनेक्शन काटा गया।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

गर्मी और धुप में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान
आला अधिकारियों के आदेश पर 40 डिग्री सेल्सियस में टाउनशिप बिजली विभाग के उच्च अधिकारी सीढ़ी और क्रेन लेकर सिटी सेंटर पहुंचे और सुरक्षा विभाग के टीम के साथ चोरी में इस्तेमाल हो रहे बिजली के तारो को नोच डाला। मौके पर कई जगह विरोध भी हुआ, पर बीएसएल की टीम रुकी नहीं। इस बीच तीन घंटे के लिए सिटी सेंटर इलाके में बिजली काट दी गई।

बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई
सिटी सेंटर में बिजली चोरी की लगातार मिल रही शिकायत मिल रही थी। हर कोई बिजली चोरी कर रौशन हो रही फुटपाथ दुकानों का उदहारण दे रहा था। राज्य बिजली नियामक आयोग के पास भी शिकायत पहुंची थी। बिजली चोरी के चलते प्लाट वालो को वोल्टेज के समस्या से जूझना पड़ रहा है। इससे बीएसएल की काफी किरकिरी हो रही थी।

BSL के ईडी पी&ए और सीजीएम का कड़ा आदेश


बीएसएल के ईडी पी&ए राजन प्रसाद और सीजीएम नगर सेवा कुंदन कुमार ने हाल में सुरक्षा विभाग के जीएम प्रभारी बने अलोक चावला और जीएम टाउन इलेक्ट्रिकल राजुल हलकरनी की टीम बनाई और सिटी सेंटर में अभियान चलाने का सख्त आदेश दे दिया। ईडी और सीजीएम ने सीधा आदेश देते हुए कहा – ‘सिटी सेंटर में बिजली चोरी नहीं चाहिए। अभियान के बाद, दुकानदार फिर चोरी करें तो फिर तार काटो। अंत में FIR करो। तार काटने में पिक एंड चूज न करें बीएसएल टीम।

रेकी के बाद चला अभियान
आदेश पर अमल करते हुए अधिकारियों ने पहले पूरे सिटी सेंटर की रेकी की। हूकिंग और तारो को चिन्हित किया। और फिर शुक्रवार को पूरे तैयारी के साथ अभियान चला दिया। सुरक्षा विभाग के होम गार्ड जवानों के साथ नगर सेवा का बिजली विभाग जीएम राजुल हलकरनी और डीजीएम डीके सिंह के नेतृत्व में सिटी सेंटर के चप्पे-चप्पे से चोरी में इस्तेमाल हो रहे बिजली के तारो को काट कर जब्त कर लिया।

BSNL के बॉउंड्रीवॉल में मिला बिजली चोरी का सबसे बड़ा नेटवर्क
बीएसएल की टीम सीढ़ी और क्रेन दोनों लेकर पहुंची थी। दुकानों के ऊपर से गुजर रहे तारो को काटकर जब्त कर लिया गया। सिटी सेंटर में बिजली चोरी का सबसे बड़ा नेटवर्क BSNL ऑफिस का बॉउंड्रीवॉल था। बॉउंड्री पर बिछे तार के जाल से करीब चार दर्जन से ऊपर दुकानों ने बिजली चोरी का कनेक्शन ले रखा था। जिसे बीएसएल की टीम ने काटकर और जब्तकर ध्वस्त कर दिया। BSNL के बॉउंड्री पर बिजली चोरी के इतने सारे अवैध कनेक्शन देखकर बीएसएल अधिकारी हतप्रद थे। बीएसएल सीजीएम ने बीएसएनएल के आला अधिकारियों से इस बाबत बात की और मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा।

जेनेरेटर संचालको को हिदयात


बीएसएल की टीम को जेनरेटर संचालको का भी विरोध झेलना पड़ा। जेनेरेटर वाले बीएसएल के पोल से बिजली का तार ले गए थे। जिसे भी कई जगह काटा गया। बीएसएल अधिकारियों ने दुकानदारों को बताया की किसी भी जेनरेटर वालो ने परमिशन नहीं ली है। बिजली का तार भी बेतरक़ीब तरीके से पोल का इस्तेमाल कर दुकानों के ऊपर से ले गए है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।

Bokaro Township: बिजली व्यवस्था को प्राइवेट कंपनी के हाथों सौंपने की तैयारी में BSL, एनर्जी थाना भी बनेगा

SAIL-BSL: सुधार के लिए, IIT Roorkee से पासआउट तेजतर्रार जीएम के हाथों सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की कमान

Bokaro: लक्ष्मी मार्केट में हटा अतिक्रमण, BSL का ‘मुखेर कानून’ अनाधिकृत दुकानों के लिए नहीं

Bokaro Steel Officer Association के रेस्ट हाउस में जमी थी महफ़िल, मच गया हल्ला, स्कूटी छोड़ भागी…


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!