Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: सुधार के लिए, IIT Roorkee से पासआउट तेजतर्रार जीएम के हाथों सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की कमान


Bokaro: अतिक्रमण के खिलाफ ठोस करवाई नहीं कर पाने को लेकर बदनामी झेल रहे सिक्योरिटी विभाग की कमान अब बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने अपने फायरब्रांड अधिकारी को सौंपी है।

बोकारो टाउनशिप के हाउस अलॉटमेंट विभाग के जीएम अलोक चावला को सिक्योरिटी डिपार्टमेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सेल-बीएसएल के पर्सनल डिपार्टमेंट द्वारा शनिवार को निकाले गए ऑफिस आर्डर के अनुसार अलोक चावला को ‘हेड ऑफ़ सिक्योरिटी डिपार्टमेंट’ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्लांट से टाउनशिप लाये गए अधिकारियों को लेकर प्रयोग सफल
बताया जा रहा है कि पूर्व डायरेक्टर इंचार्ज और सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के निर्देश पर पिछले साल प्लांट से टाउनशिप में लाये गए दो जीएम रैंक के अधिकारियों ने कमाल का काम किया है।

प्रबंधन ने पहले प्रयोग के तौर पर टाउनशिप के बिजली विभाग में सुधार लाने के लिए प्लांट से जीएम राजुल हलकरनी को भेजा। साथ ही, एसएमएस-2 से जीएम अलोक चावला को हाउस अलॉटमेंट विभाग में पोस्ट किया। इन दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में सालों से जमी गंदगी को न सिर्फ साफ़ किया, बल्कि पारदर्शिता लाते हुए रिजल्ट ओरिएंटेड काम कर दिखाया है। चावला IIT Roorkee के इंजीनियर है और गोल्ड मेडलिस्ट है।

अपने सख्त छवि के चलते सुर्खियों में रहे चावला
बीते दिनों अलोक चावला ने पुलिस, प्रसाशनिक अधिकारियों और अन्य लोगो द्वारा अवैध कब्ज़ा किये जा रहे आवासों में खुद पहुंचकर, उनके कोशिशों को नाकाम किया। इस दिलेरी के चलते वह सुर्खियों में रहे। इसके आलावा ईडी पीएंडए राजन प्रसाद के निर्देश पर 37,000 आवासों की मैपिंग का कांसेप्ट को पूरे लगन से धरातल पर लाने और सीजीएम कुंदन कुमार के आदेश पर कई गलत तरीके से अलॉट हुए आवासों को कैंसिल करने। बकाया किराया वसूल कर बीएसएल का राजस्व बढ़ाने आदि को लेकर चावला ने खूब वाहवाही बटोरी है।

BSL टॉप मैनेजमेंट को चावला पर भरोसा
सेल के वरीय अधिकारियों और ईडी पीएनए राजन प्रसाद ने बीएसएल के सुरक्षा विभाग को मजबूत कर, उसके कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए, अलोक चावला को इंचार्ज बनाया है। बता दें सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में पहले से जीएम मौजूद है, पर चावला को इंचार्ज बना कर प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताया हैं।

Bokaro Township: बिजली चोरी के खिलाफ ईडी का चला हंटर, जीएम सीढ़ी लेकर निकले, तीन इलाकों से 5000 मीटर तार जब्त

Bokaro Township: बीएसएल के 4700 लीज क्वार्टरों के रिन्युवल में अनाधिकृत निर्माण बनेगा रोड़ा, SAIL से आया सख्त निर्देश.. पढ़िए

Bokaro Township: अवैध कब्जेधारी पकड़ लें पतली गली, प्रबंधन ने कर दी ‘मैपिंग’ की घोषणा

Bokaro Township: बीएसएल द्वारा झारखण्ड सशस्त्र पुलिस के आवंटित आवासों पर नेताजी के परिचितों का अवैध कब्ज़ा, पत्र में खुलासा


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!