Hindi News Politics

बोकारो एयरपोर्ट के पास पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की फोटो गायब, तीसरी बार हुई घटना, कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित


Bokaro: असामाजिक तत्वों ने मंगलवार को बोकारो हवाई अड्डे के मुख्य द्वार के पास लगे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की फोटो को वहां से हटा दिया। इसको लेकर लोगों में खासतौर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उबाल है। यह घटना तीसरी बार हुई है। इस पहले भी दो बार आसामजिक तत्वों ने प्रतिमा स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया था और FIR दर्ज़ हुई थी। 

इस घटना के विरोध मे आज अंचलाधिकारी और सिटी इंस्पेक्टर बोकारो से कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और आरोपियों को चिन्हित कर अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने घटना स्थल पर CCTV कैमरा लगाने का आग्रह किया है।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा की देश के महान विभूति और आधुनिक भारत के निर्माता को इस तरह से अपमानित करने वाले असमाजिक लोग आराम से बाहर घूम रहे हैं और बार बार घटना को अंजाम दे रहे हैं। इससे साफ प्रतीत होता है की ये एक बड़ा सोचा समझा साजिश के तहत इस तरह से बार बार किया जा रहा है।

कौन तोड़ दे रहा है बोकारो हवाई अड्डे के सामने लगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा? कांग्रेसियों ने दिया धरना

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!