Hindi News

बोकारो में कल से इनलोगों को लगेगा बूस्टर डोज, कुछ ऐसी है गाइडलाइन


Bokaro: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड से प्राप्त दिशा-निर्देश के अलॉक में जिले में भी लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज दी जाएगी। बूस्टर डोज की शुरुआत सोमवार (10 जनवरी 2022) से होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। रविवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग (कोविन पोर्टल में) तथा ऑन स्पॉट दोनों माध्यमों में उक्त श्रेणी के लोगों का जिले में टीकाकरण किया जाना है। जिन लोगों को दूसरा डोज लेने के बाद नौ महीने या 39 सप्ताह बीत चुके हैं सिर्फ वे ही बूस्टर डोज के लिए योग्य होंगे।

उपायुक्त ने कहा कि अगर नौ महीने या 39 सप्ताह बीत जाने के बाद कोई लाभुक कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक कराना चाह रहे हों तो उन्हें विकल्प दिखेगा अन्यथा इससे पहले बूस्टर डोज लेना चाहेंगे तो विकल्प नहीं दिखेगा। ऐसा ही ऑन स्पॉट टीकाकरण में होगा जहां आधार नम्बर और पुराने फोन नम्बर दर्ज करने पर पहले के दोनों डोज कब लिया है इसकी जानकारी मिल जाएगी तथा नौ महीने या 39 सप्ताह वाली योग्यता पूरी करते होंगे तभी बूस्टर डोज लग लगेगी।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोविड -19 वैक्सीन का बूस्टर डोज उसी वैक्सीन की होगी जो पहले दो खुराक में दी गई थी। जिन लोगों ने पहले कोवैक्सिन लगवाया है, उन्हें कोवैक्सिन लगाई जाएगी, जिन्होंने कोविशील्ड लगवाया है,उन्हें कोविशील्ड ही लगाई जाएगी।

बूस्टर डोज की गाइडलाइन निम्नवत हैं-

– हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर या 60 वर्ष या इससे ऊपर के लोगों को कोविन पोर्टल पर नया निबंधन नहीं करना होगा, कोविन पोर्टल पर पुराने एकाउंट से ही टीकाकरण होगा जिससे उन्होंने पहले का दोनों डोज लिया है।

– बूस्टर डोज के लिए टीकाकरण प्रक्रिया ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग तथा ऑन स्पॉट मोड में 10 जनवरी से शुरू होगा। प्रिकॉशन/बूस्टर डोज की खुराक स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी।

– जिन लोगों को यह टीका लगाना है, वे जिले में किसी भी कोविड टीकाकरण केंद्र में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या सीधे वहां पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं।

– 60 साल और उससे अधिक आयु के नागरिकों को बूस्टर डोज के लिए डॉक्टर से सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है। हालांकि ऐसे व्यक्तियों को तीसरी खुराक लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने को कहा गया है।

जिला प्रशासन सभी योग्य लाभुकों से अपील करता है कि वह अपना बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!