Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL Mediclaim Scheme 2023-24 का सर्कुलर जारी होने से रिटायर कर्मियों को राहत, पढ़िए पूरी डिटेल..


Bokaro: सेल मेडिक्लेम योजना 2023-24 (SAIL Mediclaim Scheme) का सर्कुलर जारी होने से बीएसएल-सेल के रिटायर कर्मियों ने राहत की सांस ली है. नवीनीकरण प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी. योजना की अवधि 11 जुलाई 2023 से 10 जुलाई 2024 तक होगी. नवीनीकरण प्रक्रिया पुरानी प्रणाली के अनुसार एसबीआइ कलेक्ट पर 10 जुलाई से शुरू होगी. अभी काम कर रही कंपनी एनआइए और एमडी इंडिया टीपीए की एजेंसी रहेगी. नवीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है.  बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने रिटायरमेंट के समय किन्हीं कारणों से मेडिक्लेम पॉलिसी नहीं ली थी, उनके लिए भी अब बेहतर अवसर दिया गया है, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से या सेल की किसी भी यूनिट से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें सेल के अस्पतालों में ही ट्रीटमेंट की सुविधा है, लेकिन कई बीमारियां ऐसी हैं, जिनका सेल के अस्पतालों में बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में सेल मैनेजमेंट अपने कर्मचारियों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल की सुविधा उपलब्ध कराता है, जिसमें कई प्राइवेट और बड़े अस्पताल है.

इन सबको ध्यान में रखते हुए सेल मेडिक्लेम पॉलिसी लागू की गयी है. इससे रिटायर कर्मी लाभान्वित होते हैं. इसके अंतर्गत पति- पत्नी को कम-से-कम आठ लाख तक को प्रतिवर्ष मेडिक्लेम की सुविधा दी जाती है.

प्रीमियम जो कर्मचारियों से ली जाती है, यह नाम मात्र की है. इसके एवज से मैनेजमेंट लगभग 200 करोड़ से ज्यादा की रकम इंश्योरेंस कंपनी को देती है. इसमें सुपर टॉप अप में 5 लाख, 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख तक की सुविधा दी गयी है, जिसे कमी करा है. 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मात्र 100 रुपया में पॉलिसी दी जाती है और 100 अतिरिक्त चार्ज यानी 200 में चार लाख की पालिसी मिलती है.

सेल मेडिक्लेम योजना को एक वर्ष के लिए नवीनीकृत किया गया है. सेल मेडिक्लेम योजना सेल के पूर्व कर्मियों व उनके जीवन साथियों को चिकित्सा लाभ प्रदान करने के लिए योजना है. एसबीआई कलेक्ट के सोमवार शाम तक सक्रिय होने की उम्मीद है. इसलिए नवीनीकरण सोमवार से शुरू होने की संभावना है.

सेल मेडिक्लेम योजना 2023-24 में 70 वर्ष से नीचे उम्र के लोगो को अब 7505 रुपये प्रीमियम देने होंगे। 70 से 80 वर्ष के बीच वाले लोगो को 5045 रूपये प्रीमियम लगेगा। 80 वर्ष और उससे अधिक 100 रुपये/ सदस्य समान लगेगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!