Hindi News

फोटोयुक्त मतदाता पुनरीक्षण की बैठक में प्रसाशन ने रजनीतिक पार्टियों से की यह अपील


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2022 को लेकर मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर चास विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न बिदुओं पर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सभी पार्टियों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने एवं उसकी सूची निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। ताकि बीएलओ एवं बीएलए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य को गति दें।इससे पूर्व मौके पर उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि पुनरीक्षण कार्य शुरू है, जो 05 जनवरी 2022 को समाप्त होगा। 01 नवंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। दावा–आपत्ति 30 नवंबर तक एवं उसका निष्पादन 20 दिसंबर तक किया जाएगा। इस बीच चार विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस दिन सभी बूथों पर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपस्थित रहेंगे। यह चार दिन 20 एवं 21 नवंबर, 27 एवं 28 नवंबर है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को होगा।मौके पर चास विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावात ने मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, हटाने एवं स्थानांतरण करने के लिए विभिन्न प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। कई बार ईपीक होता है लेकिन मतदाता का मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसलिए इस पुनरीक्षण अवधि में इसका सुधार कर ले आम जन देख लें कि मतदाता सूची में नाम उनका हैं या नहीं उसके बाद संबंधित प्रपत्र में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराकर बीएलओ को आवेदन जमा करें।

बैठक में झामुमो, भाजपा, आजसू, राजद, तृणमूल कांग्रेस, सीपीआइएम के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!