Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

राष्ट्रीय एकता दौड़: निदेशक प्रभारी अपनी टीम के साथ कुछ इस तरह दौड़े, लोगों को कहा फिट रहिये


Bokaro: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर पूरे देश में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई जाती है। इस मौके पर बीएसएल (SAIL-BSL) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने बीएसएल, बीपीएससीएल और सीआईएसएफ के अधिकारियों को पहले राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, फिर सबने राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लिया।  Video->

राष्ट्रीय एकता दौड़ गाँधी चौक से शुरू होकर इस्पात भवन पर खत्म हुई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह की श्रृंखला में राष्ट्रीय एकता दौड़ में बीएसएल सतर्कता विभाग की टीम ने भी एसीवीओ अरुण कुमार के नेतृत्व में भाग लिया। निदेशक प्रभारी ने कहा कि इस साल कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी की शुरुआत हो रही है। टाउनशिप के अंदर 30 पार्क का विकास किया जा रहा है। जिसमे बच्चो के खेलने से लेकर बुजुर्गो के वॉकिंग ट्रेक भी होगा। लोग स्वस्थ रहेंगे तो विकास तेजी से होगा। निदेशक प्रभारी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
” मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं। “

चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि – कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरूप, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, बीपीएससीएल के सीईओ के के ठाकुर, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण अन्य अधिकारी एवं कर्मी तथा बीएसएल स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!