Education

गुरु गोबिंद सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित


Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कालेज में पर्यावरण संरक्षण के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बोकारो वन प्रमंडल के अधिकारी करण कुमार ने कालेज के छात्रों, प्राध्यापक-गण तथा कर्मचारी-गण के साथ हिस्सा लिया।

कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने बताया कि उनका कालेज पर्यावरण संरक्षण तथा समाज कल्याण के प्रति जागरुक और कटिबद्ध है। कालेज का कैंपस का कैंपस हरित है। कालेज में 60 के. वी. सौर ऊर्जा संयंत्र लगा हुआ है तथा कालेज में बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है और यहां रेन-वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था है एवं ई-वेस्ट का व्यवस्थापन है।

कालेज में उपलब्ध हरित-सुविधाएं उद्धरणीय हैं। इस कार्यक्रम में कालेज के एन. एस. एस. शाखा के स्वयंसेवी छात्रों ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संयोजन डा. ए. पी. बर्णवाल, डा. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, प्रा. सुषमा एवं व्यवस्थापन श्री गुरमेल सिंह ने किया। संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!