Crime Hindi News

ज्वेलरी दुकान में डकैती और फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने 2 घंटे के अंदर दबोचा, पिस्तौल भी बरामद


Bokaro: पुलिस ने सतर्कता और बेहतर तालमेल से दो घंटे के अंदर शहर के सिटी सेंटर स्तिथ ज्वेलरी दुकान में हुए डकैती में संलिप्त दो बदमाशों को धर दबोचा। यह घटना शहर के व्यस्तम सेक्टर 4 थाना अंतर्गत हरसवर्धन प्लाजा में हुई थी।

बोकारो पुलिस द्वारा जिला सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग तेज करने के बाद धनबाद की मधुबन पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। घटना में इस्तमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस बीच दो अन्य बदमाशों फरार हो गए पर उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस बात की पुष्टि बोकारो के एसपी चन्दन कुमार झा ने की है।

बताया जा रहा है कि सिटी सेंटर बाजार के हरवर्धन प्लाजा स्थित गणपति ज्वैलर्स में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई। इसके बाद डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में बोकारो पुलिस टीम ने जांच शुरू की और पड़ोसी जिलों के थानों को भी अलर्ट किया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तस्वीर ली गई है। पुलिस की तकनीकी टीम भी सक्रिय हो गई।

धनबाद के मधुबन थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने कहा, “सूचना के आधार पर उन्होंने चेकिंग तेज कर दी और बोकारो स्थित गहने की दुकान में लूट कि घटना को अंजाम दे कर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी में एक बिहार का है और एक झारखण्ड का। इनके पास से पिस्टल बरामद की गई है। जबकि लूटे गए गहने की बरामदगी का प्रयास जारी है। ”

घटना के बारे में दुकान के कर्मचारी मानस राज ने बताया कि लुटेरों ने काउंटर से करीब 400 ग्राम सोने के गहने, अंगूठियां, चूड़ियां आदि लूट लिए और फरार हो गए। चोरी हुए जेवरात की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। बदमाश काउंटर से 60 हजार रुपये नकद भी ले गए थे।”

मानस ने कहा कि घटना के समय दुकान पर एक अन्य कर्मचारी कोमल सिंह मौजूद थी। उसने बताया कि ”घटना दोपहर 3.20 बजे की है। वह खाना खा रहा था। तभी तीन लोग दुकान में घुसे। उनमें से एक काउंटर के अंदर आया और उस पर पिस्तौल तान दी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, उन्होंने आभूषणों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया”।

मानस ने यह भी कहा कि, “सोने के गहने इकट्ठा करने के बाद बदमाश दुकान से बाहर चले गए। जिसके बाद मैं मदद के लिए चिल्लाते हुए उनके पीछे भागा और बदमाशों पर पत्थर फेंका। पर जवाब में एक बदमाश ने मुझ पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। फिर दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बदमाश भाग गए”।

घटना के बाद मानस की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गणपति ज्वैलर्स के मालिक का नाम बेबी निशा अग्रवाल है। घटना के वक्त वह मौजूद नहीं थी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!