Bokaro: जिला परिषद स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साख समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) वित्तीय वर्ष 2023 – 24 जून तिमाही की बैठक हुई। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,आरबीआइ के प्रतिनिधि राजेश पंडा,सांसद/विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न बैंकों के बैंक समन्वयक एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।
मौके उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023 – 24 जून तिमाही की योजनावार उपलब्धि की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न बैंकों के समन्वयकों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले बैंकों को एलडीएम को चिन्हित करने को कहा। जिले में संचालित विभिन्न बैंकों का साख अनुपात (क्रेडिट रेसियो) संतोषजनक नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कई बैंकों को अविलंब प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा। उन्होंने संबंधित बैंकों के बैंक समन्वयकों से क्रमवार पूछा कि वह इसे कैसे बढ़ाएंगे।
समीक्षा क्रम में विभिन्न आयामो (फार्म क्रेडिट/क्राप ऋण/कृषि/एमएसएमई/शिक्षा/हाउसिंग/एक्सपोर्ट क्रेडिट आदि) में कुछ बैंकों की प्रगति काफी कम होने के कारण उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अगले तिमाही तक लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन प्राप्त करने को कहा। बैंकों को लंबित आवेदन को गुणवत्ता के आधार पर निष्पादन करने का कहा। विभिन्न योजनाओं के तहत जिन ऋणों को स्वीकृत किया गया है उनके लाभुकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराने को कहा।
उपायुक्त ने बैंकों से स्वयं सहायता समूह (एस एच जी) को क्रेडिट लिंक कराएं जाने की प्रगति की भी समीक्षा की। प्रदर्शन संतोषजनक होने पर इसे जारी रखने को कहा। उन्होंने वित्तीय समावेशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना, एमएसएमई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना, पीएमईजीपी आदि के लिए बैंकों को सक्रिय रहने को कहा। प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) के लंबित आवेदनों को दो दिनों में निष्पादित करने का सभी बैंकों को निर्देश दिया।
साथ ही, सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण लेकर उद्यमी बनने वालों का सक्सेस स्टोरी तैयार करने एवं अगली बैठक में उसे प्रस्तुत करने को कहा। उपायुक्त ने सभी बैंकों को लक्ष्य अनुरूप किसान क्रेडिट कार्ड/ऋण वितरण करने को कहा। उन्होंने अगली बैठक से एलडीएम को विभिन्न आयामों में खराब प्रदर्शन करने वाले 10 बैंक शाखाओं को चिन्हित करने को कहा, ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए वित्त विभाग/रिजर्व बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय को अनुशंसा किया जा सके।
वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी ने महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा बैंक खाता खोलने में हो रही समस्या को दूर करने को कहा। धनबाद लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री राजीव ने बैठक में आमजनों से संबंधित कई समस्याओं को रखा। माननीय बोकारो विधायक प्रतिनिधि श्री संजय त्यागी ने पिंड्राजोरा क्षेत्र में बैंक खोलने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने एलडीएम को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
इससे पूर्व, बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने सभी बैंकों के विभिन्न आयामों/योजनाओं पर क्रमवार विस्तार से समीक्षा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्तर पर एक डैस बोर्ड बनाने एवं सभी बैंकों का प्रदर्शन उसमें समाहित करने को लेकर संबंधित अधिकारी को जरूरी निर्देश दिया।
मौके पर रिजर्व बैंक आफ इंडिया के एजीएम राजीव पंडा, लीड बैंक प्रबंधक आबीद हुसैन, डीडीएम नाबार्ड फिलेमन बिलांग, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि एवं विभिन्न लाइन विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।