Hindi News

न्यायालय में चल रहे लंबित मामलों का निष्पादन निशुल्क व त्वरित कराए: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश


Bokaro: राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर सिविल कोर्ट के न्याय सदन के सभागार में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी रंजना अस्थाना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

ज्ञातव्य हो कि आगामी 9 सितंबर 2023 को सिविल कोर्ट के न्याय सदन सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

■ न्यायालय में चल रहे लंबित मामलों का निष्पादन नि:शुल्क व त्वरित कराए।-

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना ने सभी की न्यायिक पदाधिकारियों, सभी विभागीय पदाधिकारियों, पीएलए अध्यक्ष, डीटीओ और बैंक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने में सहयोग करें।

साथ ही बताया कि वैसे लोग जिनका मामला न्यायालय में लंबित है वाद सुलहनीय है या प्रिलिटिगेशन मामले हो वे भी अपने-अपने वादों का निष्पादन करा सकेंगे। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वह मामलों को निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय अवश्य पहुंचे। न्यायालय में चल रहे लंबित मामलों का निष्पादन नि:शुल्क व त्वरित कराए।

■ राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित बैठक लगातार हो रही है-

डालसा सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित बैठक लगातार हो रही है। कुछ-कुछ मामलों का निष्पादन प्री-कॉन्सिलिएशन के माध्यम से भी जारी है, इसीलिए किसी भी कार्य दिवस के दिन आकर मामलों का निष्पादन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सक्षम, नि:शुल्क और सुलभ न्याय के लिए लोग अपने वादों को समाप्त करने हेतु न्यायालय में उपस्थित हो।

मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, पुलिस उपाधीक्षक नगर कुलदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात  पूनम मींस, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर सहित अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!