Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: अमरेंदु प्रकाश ने बिजली विभाग को फण्ड के साथ दिया ये सख्‍त आदेश, कहा ‘रिजल्ट चाहिए’


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के टाउनशिप में वोल्टेज प्रॉब्लम या बार-बार लोड शेडिंग से परेशान जनता के लिए राहत की खबर है। डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने पुरे शहर में लो-वोल्टेज सहित बिजली की समस्या को खत्म करने का आदेश दे दिया है। टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग को इसके लिए अलग से फण्ड दिए गए है। चंद महीनों में रिजल्ट देने को कहा गया है। टाउनशिप का बिजली विभाग रेस है।

शहर के उन सेक्टरों में जहां से अधिक शिकायतें मिल रही थी, उनके ट्रांसफार्मर का सर्वे रीडिंग शुरू हो गया है। जिसके आधार पर या तो ट्रांसफार्मर बदल कर अधिक कैपेसिटी का लगा दिया जायेगा या फिर टेक्निकल प्रॉब्लम ठीक कर दिया जायेगा। टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग की एक डेडिकेटेड टीम जनरल मैनेजर राजुल हलकरणी के नेतृत्व में काम शुरू कर चुकी है।

बताया जा रहा है कि निदेशक प्रभारी ने सीधा निर्देश दिया है कि टाउनशिप के किसी भी कोने में बीएसएल क्वार्टर में लो-वोल्टेज की समस्या नहीं रहनी चाहिए। इसी क्रम में बिजली विभाग ने सेक्टर 4 F और सेक्टर 1 के दो ट्रांसफार्मर तुरंत बदल दिए। सेक्टर 1 में 500 KVA वाला ट्रांसफार्मर बदल कर 750 KVA के लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि टाउनशिप का बिजली विभाग सेक्टर 12 , 1 , 9 , 8 , 3 और 6 में कई ट्रांसफार्मर के लोड का स्टडी कर रहा है। दिन और रात में पांच बार ट्रांसफार्मर के लोड कैपेसिटी का स्टडी किया जा रहा है। जहां-जहां अधिक लोड के चलते बिजली कि समस्या होती पाई जा रही है, उस ट्रांसफार्मर को तुरंत बदल दिया जायेगा।

बता दें, पुरे बोकारो स्टील टाउनशिप में 242 ट्रांसफार्मर लगे हुए है। जो अलग-अलग कैपेसिटी के है। बीते कई सालो में बिजली की खपत हर घर में बढ़ी है। जिसके कारण लोगो को बिजली समस्याओं से झूझना पड़ रहा है। निदेशक प्रभारी ने बिजली विभाग के साथ हुई पिछली मीटिंग में आने वाली गर्मी से पहले शहर के बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया है।

जिन इलाकों में अतिक्रमण के चलते लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है, उसके लिए बनाई गई अलग स्ट्रेटेजी-

File Photo- electricity theft in Bokaro Township

बीएसएल प्रबंधन के संज्ञान में टाउनशिप के ऐसे कई इलाके है जहां अतिक्रमण के चलते लो-वोल्टेज समस्या उत्पन्न हो रही है। उन इलाको से काफी शिकायतें भी मिली है। स्तिथि यह है की उन इलाको में रहने वाले शिकायतें कर के थक चुके है। निदेशक प्रभारी की सोच इस मसले में अलग है।

अब हूकिंग को रोकने के लिए बीएसएल आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का सहारा लेगा। जिन-जिन ट्रांसफार्मर में हूकिंग के चलते अधिक बोझ पड़ रहा है। उसमे मोस्ट-मॉडर्न पैनल और इंसुलेटर लगा दिया जायेगा, जिससे की अगर हूकिंग के चलते लोड बढ़ा तो उस पावर लाइन की बिजली ट्रिप कर जाएगी या वोल्टेज बहुत धीमा हो जायेगा। अंडरग्राउंड वायरिंग या ट्रांसफार्मर से पैरेलल लाइनिंग से ब्लॉक को कनेक्ट कर दिया जायेगा ताकि अगर हूकिंग के चलते बिजली ट्रिप भी करे तो उसका असर ब्लॉक या घरो में न हो। इसकी भी स्टडी की जा रही है।

बता दें, टाउनशिप में बिजली चोरी से बीएसएल को हर महीने लाखो का नुक्सान हो रहा है। प्रबंधन द्वारा चोरी रोकने के लिए टेक्नोलॉजी इनहांसमेंट में खर्च होगा, लेकिन सालाना करोड़ो रूपये कंपनी के बचेंगे। बीएसएल का बिजली विभाग, पहले टाउनशिप में ट्रांसफार्मरो के कैपेसिटी रीडिंग का ख़त्म करने के बाद इस पर पहल करेगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!