Hindi News

सिर्फ एक tweet ने मुख्यमंत्री का ध्यान ऐसा खींचा, दौड़ते-भागते अधिकारी एम्बुलेंस ले पहुंचे महिला के घर पर


Bokaro: एक साधारण से ट्वीट पे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए चास के रहने वाले शिवनाथ के घर पर मदद पंहुचा दी। जिस मदद की आस में शिवनाथ पिछले डेढ़ साल से भटक रहे थे, लोगो के सामने गिड़गिड़ा रहे थे, उनके घर पर मदद खुद चल कर पहुंच गई। आज शाम 5.28 बजे मुख्यमंत्री को टैग करते हुए सनी शरद नाम के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ, जिसपर आधे घंटे के अंदर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए डीसी बोकारो को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए कहा गया। उसके बाद क्या था, जिला प्रसाशन रेस हो गया और 1.30 घंटे के अंदर ट्वीटर पर डीसी ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर आदेश का पालन हो जाने की जानकारी दें दी।

क्या था मामला ?
शाम 5.28 पर सनी शरद के ट्वीटर हैंडल से यह टवीट हुआ –
चास, बोकारो के तारानगर के रहने वाले शिवनाथ पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी के टूटे पैर का इलाज कराने के लिये दर-दर भटक रहे हैं।हर किसी के दरवाजे पर उसने दस्तक दी लेकिन मदद के आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। लाचार शिवनाथ अपनी पत्नी को भेन पर लादकर दर-दर भीख मांग रहे @HemantsorenJMM

जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने 5.53 बजे यह ट्वीट किया –
@BokaroDc कृपया उक्त मामले की जाँच कर शिवनाथ जी एवं उनकी पत्नी को मदद पहुँचाते हुए सूचित करें। साथ ही उन्हें जरूरी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करें।

इस मामले में मदद पहुंचाने के बाद डीसी ने 8.27 बजे यह जवाब ट्विट किया –
माननीय सर, निर्देश प्राप्त होते ही अविलंब तारा देवी जी को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। पर्यवेक्षण उपरांत मेडिकल टीम अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इलाज के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा। धन्यवाद।


Similar Posts

One thought on “सिर्फ एक tweet ने मुख्यमंत्री का ध्यान ऐसा खींचा, दौड़ते-भागते अधिकारी एम्बुलेंस ले पहुंचे महिला के घर पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!