Hindi News

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चास के निर्माण कार्य में लाएं तेजीः सचिव


Bokaro: चास नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड के सचिव विनय चौबे ने जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड के सचिव ने तेलमच्चो समीप दामोदर नदी किनारे शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजलापूर्ति को लेकर बनाएं जा रहें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।

मौके पर कार्यरत एजेंसी जुसको के महाप्रबंधक श्री आर के सिंह एवं एस एस सेनगुप्ता ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की क्रमवार प्रगति कार्य की जानकारी दी। बताया कि लगभग चार लाख आबादी को शुद्ध पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, लगभग 80 फीसद कार्य पूर्ण हो गया है। पेयजलापूर्ति वाले पूरे क्षेत्र को दस जोन में बांटा गया है। पेयजलापूर्ति को लेकर विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में पाइप बिछाने का कार्य प्रगति पर है। सचिव ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। स्थानीय स्तर पर कोई समस्या हो तो प्रशासन से संपर्क कर समाधान करें। सचिव ने दामोदर नदी में बनाएं गए पंप हाउस/इंटक वेल आदि का भी निरीक्षण किया।

आगे, सचिव ने चास के कालापत्थर क्षेत्र में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट का निरीक्षण किया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बताया कि कुल 640 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें 480 फ्लैटों की बुकिंग हो गई है। कई लाभुकों ने निबंधन के बाद दूसरी – तीसरी किस्त का भी भुगतान कर दिया है।

सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप समाहरणालय निर्माण को लेकर चिन्हित भूमि का भी जायजा लिया। उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने भूमि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सचिव ने चास नगर निगम क्षेत्र के लिए ठोस कचड़ा प्रबंधन प्लांट निर्माण को लेकर भी उपायुक्त व अपर नगर आयुक्त चास से जानकारी ली। जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, भवन प्रमंडल के अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, अजय कुमार, सहायक अभियंता, पीएमएवाई के समन्वयक, नगर निगम के कर्मी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!