Bokaro: पुलिस ने अंतर-राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को खदेड़ कर पकड़ा है. साथ ही चोरी हुई दो गाड़िया – स्कार्पियो और स्विफ्ट – उनके पास से बरामद की गई है. अगर समय पर पुलिस सचेत नहीं रहती तो सोमवार रात फिर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे यह गिरोह के सदस्य रफूचक्कर हो जाता. पुलिस ने गाड़िया चोरी करने में इस्तेमाल किये जाने वाले सामानों जैसे पेचकस, ड्रिल इस्त्यादी भी उनके पास से बरामद किया है.
पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले है. सभी की उम्र 24 से 38 वर्ष है. पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने गोमिया, कथारा, चास, बीटीपीएस और बिहार के कई ज़िलों में वाहन चोरी की गठन को अंजाम दिया है. पकड़े गए गिरोह के मुख सरगना अजित साहनी और अरुण राय बोकारो, रामगढ़ और बिहार में वाहन चोरी के 9 कांडो में वांछित है. पकड़े गए अन्य दो सदस्य शिवम् कुमार और ओम प्रकाश पासवान, 24-26 के है.
एसडीपीओ, बेरमो, सतीश चंद्र झा बे बताया कि रात्रि में थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अंतर – राज्यीय वाहन चोर गिरोह बोकारो जिला में वाहन चोरी करेगा। उक्त सूचना के आलोक में जरीडीह थाना अंतर्गत खुंटरी पोलिटेकनिक कॉलेज के पास जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व मे अन्य पुलिस पदाधिकारी एव बल के साथ सघन रूप से वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
वाहन चेकिंग के क्रम मे रात्रि करीब 1.30 बजे रात्री में बेरमो तरफ से एक स्कार्पियो एवं स्विफ्ट कार काफी तेजी से आ रही थी। पुलिस को देखते ही वह लोग काफी तेजी से वाहन को पीछे घुमाकर भागने का प्रयास किये. पर तैनात पुलिस बल तत्परता दिखते हुए दोनो वाहन सहित उनमे सवार चार लोगों को पकड़ लिया। स्विफ्ट की तलाशी लेने पर उसके सीट कवर मे छिपाकर रखा हुआ इलेक्ट्रोनिक डिभाइस एवं अन्य टुल्स बरामद हुये।
पकड़ाये गये व्यक्ति से कड़ाई से पुछताछ करने पर उन्होंने स्वीकारा कि हमलोग बोकारो जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार पहिया वाहन चोरी किये है तथा आज भी बोकारो में वाहन चोरी करने के लिये ही आ रहे थे। साथ ही बताये कि स्कार्पियो में लगा नं० BR01PG 7686 को जरीडीह थाना टाल प्लाजा के पास से दिनांक 25.05.2022 की रात्री में चोरी कर ले गये थे। जिसका नंबर बदलकर उपयोग कर रहे थे।