Crime Hindi News

फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर की गई अभद्र टिप्पणी की जांच के लिए बोकारो आई यूपी पुलिस


Bokaro: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी से जुड़े एक मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) की टीम सोमवार को बोकारो पहुंची।

स्थानीय पुलिस को जांच के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। यूपी एटीएस की टीम ने पत्रकारों से दूरी बनाए रखी और किसी भी विवरण का खुलासा करने से इनकार किया। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में एक युवक की तलाश करते हुए बोकारो पहुंची थी।

डीएसपी चास पुरुषोत्तम सिंह ने यूपी पुलिस के आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘यूपी पुलिस की टीम चास में एक युवक का वेरिफिकेशन करने आई थी। उन्होंने यहां की स्थानीय पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दी”। उन्होंने केवल इतना कहा कि वे फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी के सिलसिले में युवक के वेरिफिकेशन को लेकर वह बोकारो आए हैं।

बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस (बदला हुआ नाम ) नमन नाम के युवक की तलाश कर रही है, जिसने कथित तौर पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद फेसबुक पर भद्दी टिप्पणियां की थीं। यूपी पुलिस की टीम पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के चास कॉलेज में नमन के दस्तावेजों का सत्यापन करने गई थी, लेकिन कॉलेज में उस नाम का कोई छात्र नहीं मिला।

सूत्रों के मुताबिक नमन ने एक फेसबुक अकाउंट बनाया था, जिसमें उसे चास कॉलेज और डीएवी राजकमल धनबाद का छात्र बताया गया था। नतीजतन, अमन नाम के युवकों के पहचान के लिए यूपी एटीएस की टीम कागजात की जांच की।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!