Crime Hindi News

Bokaro: मंदिरो में तोड़फोड़ और चोरी करने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, दानपेटी बरामद


Bokaro: मंदिरो में चोरी करने वाले गैंग को पुलिस दबोच लिया है। इस गैंग के कुल 4 सदस्य गिरफ्तार किये गए है। जिसमे तीन कसमार और एक जरीडीह इलाके का रहनेवाला है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किये गए औजार और चुराए गए दानपेटी भी आरोपियों के पास से बरामद किया है। Video नीचे –

पिछले 15 दिनों में माराफारी के कसैयाटांड़ में भगवान की मूर्ति तोड़ फोड़ सहित अन्य मंदिरो के चोरी में इस गैंग की संलिप्तता रही है। कुल 10 मामले ज़िले के विभिन्न थानों में दर्ज़ किये गए है। एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा ने बताया कि मंदिरो में हो रही चोरी की घटनाओ को रोकने के लिए उन्होंने डीएसपी हेडक्वार्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) गठित किया था। जिन्होंने आज सफलता पाई। Video नीचे –

बताया गया कि असामाजिक तत्वों एवं चोरों द्वारा मंदिर से दान पेटी तोड़ कर पैसे चोरी करने की घटना लगातार घटित हो रही थी। जिसके संबंध में कई थानाओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। कांड उद्भभेदन हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी।

सीसीटीवी (CCTV) फुटेज एवं गुप्त सूचना के आधार पर SIT टीम द्वारा छापामारी कर घटना के संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि सबसे पहले पुलिस कि टीम ने कसमार के रहनेवाले सुरज रजवार को गिरफतार किया। उसके पास से चुराए गए मंदिर की दान पेटी बरामद हुई। उसके बाद सदाकत राय को भी कसमार उसके घर से पकड़ा गया। सदाकत के पास से चोरी करने में इस्तेमाल किये जाने वाले औज़ार बरामद हुए। Video:

इन दोनों के गिरफ़्तारी के बाद पुलिस टीम ने जरीडीह से कुलदीप सिंह और उसके बाद फिर कसमार से आफ़ताब राय को गिरफ्तार कर पुरे गैंग को सलाखों के पीछे डाल दिया। एसपी ने बताया कि सूरज रजवार पर पहले से दो अपराधिक मामले दर्ज़ है। सदाकत राय पर एक मारपीट का मामला दर्ज़ है।

एसपी चन्दन झा ने बताया कि सभी अपराधियों ने बोकारो जिला अंतर्गत घटित सभी घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया तथा उनके निशानदेही पर घटना में उपयोग किए गए कुछ उपकरण एवं मोटरसाईकिल तथा मंदिर से चोरी भए दान पेटी को बरामद किया गया है।

बोकारो जिला अंतर्गत विभिन्न थाना में प्रतिवेदित कांड – 


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-
1. सदाकत राय उर्फ सदाकत हुसैन पिता अलीगाग रहीन उर्फ अकलू, अहमद सा० इस्लामनगर स्टेशन रोड चितरपुर थाना रजरप्पा प्रोजेक्ट जिला रामगढ़ वर्तमान पता सा० मोवरों थाना कसमार जिला बोकारो
2. सुरज रजवार पिता स्व लोकनाथ रजवार सा० गोवरों थाना कसमार जिला बोकारो
3. कुलदीप सिंह पिता सुखलाल सिंह सा० बहादुरपुर घटवार टोला काली मंदिर के पास थाना जरीडीह जिला बोकारो
4. आफताब राय पिता इम्तियाज अली सा० मोचये थाना कसमार जिला बोकारो झारखण्ड ।

आपराधिक इतिहास

1. सुरज रजवार पिता स्व लोकनाथ रजवार सा० गोवसे थाना कसमार जिला बोकारो-
1. कसमार थाना कांड संख्या – 44/19 दिनांक 28/11/2019 धारा 457/380/411 भा०वि० ।

कांड में बरामद समान-


2. BSCT थाता क. – 220/18 दि2 24/8/18 – प्यार 339/511 यदन
1. चोरी करने में उपयोग किए गए उपकरण
2. चोरी गया दान पेटी (एक)-01
3. मोटरसाईकिल (स्पेलेण्डर) संख्या- JH09 AP 2203
4. मोटरसाईकिल (स्पेलेण्डर ) संख्या- JH09 AP 2023

छापामारी दल मे शामील पुलिस पदाधिकरी / कर्मी
1 पुलिस उपाधीक्षक (मु०) श्री मुकेश कुमार |
2. पुलिस उपाधीक्षक रोहित कुमार रजवार ।
3. पु०नि०सह थाना प्रभारी आशीष खाखा माराफारी थाना ।
4. पु0अ0नि0 उज्जवल पाण्डेय थाना प्रभारी करामार
5. पु०अ०नि० ललन रविदास थाना प्रभारी जरीडीह थाना
6. पुण्अ०नि० अशोक कुमार पासवान बालीडीह ओ०पी० प्रभारी ।
7. पुण्अ०नि० रमेश कुमार वर्णवाल कसमार थाना ।
8. पु0अ0नि0 अनिल कुमार करागार थाना ।
9. पु0अ0नि0 कार्तिक पाहन कसमार थाना ।
10. आ0-228 चंदन कुमार मिश्रा (तकनीकी शाखा )
11. आ0 – 559 भागिरथ महतो (तकनीकी शाखा)
12. आO228 तारकेश्वर पाण्डेय ।
13. आ0-290 दीपक कुमार महतो ।
14. आ0- 573 दीपक कुमार महतो।
15. आ0 – 231 मृत्युंजय माहथा ।
16. आ – 1642 मधुसूदन रजवार ।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!