Hindi News

Bokaro: रोजगार मेले में 217 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऑन स्पॉट 65 को मिला नियुक्ति पत्र, 520 अभ्यर्थी हुए शार्टलिस्टेड


Bokaro: आइटीआइ चास परिसर में शनिवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने किया।

दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2023 में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि ने सांकेतिक रूप से ऑन स्पॉट डेढ़ दर्जन चयनित युवक – युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र सौंपा। मेले में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे 217 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा ऑन स्पॉट 65 युवक – युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जबकि, 520 अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा शार्टलिस्टेड किया गया।

मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार-प्रशासन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता,क्षमता के अनुसार रोजगार-आजीविका के श्रोतों से जोड़ना है। पिछले दिनों पुस्तकालय मैदान में जेएसएलपीएस द्वारा रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें 2643 छात्रों ने निबंधन करवाया, जिनका साक्षात्कार हुआ। कुल 1586 अभ्यर्थियों को शाटलिस्टेड किया गया, जिसमें अब तक 261 को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, वहीं कुछ अभी प्रक्रियाधीन है।

इसी तरह आज आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले में पहुंचें अभ्यर्थियों को भी रोजगार से जोड़ा जाएगा। मेले में कुल 31 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो आहर्ता अनुरूप जिले के सभी नौ प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया करा रही है। उपायुक्त ने रोजागार के साथ रोजगार सृजन के लिए भी छात्रों को आगे आने की बात कहीं। कहा कि जिला प्रशासन आपके सपनों को उड़ान देने के लिए कृतसंकल्पित है।

स्वयं को रोजगार देने के साथ दूसरों को भी रोजगार देने के लिए किसी परियोजना को लेकर आगे आएं। उन्होंने बताया कि *केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी) एवं राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (सीएमईजीपी) संचालित की जा रही है, जिसके तहत 25 लाख रूपए ऋण मुहैया कराया जाता है,प्रशासन नियमित इसका अनुमोदन करती है।

उपायुक्त ने ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए जेएसएलपीएस के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिंट लिंकेज कराकर स्वनिर्भर बनाने। एसएचजी द्वारा पलाश ब्रांड के माध्यम से उत्पादों के निर्माण/विपणन, एवं बिक्री कर जिले की महिलाओं ने 02 करोड़ 15 लाख का कारोबार किया है।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में स्थापित/संचालित उद्योगों में 75 फीसदी स्थानीय युवक – युवतियों को नियुक्ति सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। जिले में ऐसे 800 नियोक्ताओं को जिला नियोजनालय द्वारा चिन्हित किया गया है। अभी तक 150 से ज्यादा नियोक्ताओं ने जिला नियोजनालय कार्यालय में अपना निबंधन कराया है। शेष नियोक्ताओं को भी निबंधन शतप्रतिशत सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने सभी अभ्यर्थियों के लिए शुभकामना दी, कहा कि आप इस मेले से अपने चेहरे पर मुस्कुराहाट लेकर जाएं। भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेले का आयोजन प्रशासन आयोजित कराएगा।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने अपने संबोधन में कहा कि यह हर्ष का माहौल है। बोकारो शिक्षा एवं उद्योग का हब है। यह रोजगार मेला शिक्षा – उद्योग के बीच समन्वय स्थापित कर अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि निबंधित छात्र – छात्राओं का डाटा संग्रह करते हुए प्रशासन ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया कराने का कार्य करेगी।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों के कौशल विकास को लेकर एक्सपोजर विजीट एवं इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग कराने का भी निर्णय लिया है। अब केवल सरकारी नौकरी ही नौकरी नहीं है, निजी कंपनियों के अलावा, स्टार्ट अप, माइक्रो इंटरप्राइजेज, एसएसएमई के माध्यम से ही स्वरोजगार से जुडकर स्वनिर्भर हो सकते हैं स्वयं के साथ दूसरो को भी रोजगार दें सकते हैं।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार/प्रशासन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने को लेकर लगातार काम कर रही है। राज्य में पलायन बड़ी समस्या है,यहां के लोग राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र रोजगार की तलाश में जाते हैं। पलायन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरूआत की है,ताकि उन्हें अपने राज्य/जिले में ही लोगों को रोजगार मिले।

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री मनोज मंजित, नियोजन पदाधिकारी तेनुघाट श्री संतोष कुमार,जिला कौशल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। मेले का आयोजन श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह माडल कैरियर सेंटर द्वारा किया गया है।

इससे पूर्व, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह माडल कैरियर सेंटर के अधिकारियों/कर्मियों ने संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी श्री मनोज मंजित, नियोजन पदाधिकारी तेनुघाट श्री संतोष कुमार,जिला कौशल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि,विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!