Hindi News

Bird Flu scare: बोकारो में बढ़ते खतरे को देखते हुए मुर्गे-मुर्गियों को मारना शुरू, रात में हनुमान नगर पहुंची टीम


Bokaro: जिला पशुपालन विभाग ने सेक्टर-12 के लोहांचल स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों को मारने (Culling) की कवायद शुरू कर दी है। बता दें सरकारी मुर्गा फार्म में कुछ दिन पहले बर्ड फ्लू से करीब 800 मुर्गे मर गए थे।

बताया जा रहा ही कि जिला पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार मणि और सर्किल ऑफिसर (CO) चास के नेतृत्व में टीम लोहांचल के सरकारी फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित हनुमान नगर क्षेत्र में देर शाम पहुंची। बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिये टीम ने SOP का पालन करते हुए वहां लगभग सौ के करीब मुर्गियों को मार दिया। बताया जा रहा कि विभाग मुर्गियों के बदले मुआवजा भी दे रहा है।

इसके पहले, विभाग जरीडीह प्रखंड के गायचंदा पंचायत सहित दो दर्जन पोल्ट्री फार्मों से नमूनों को एकत्र कर जांच के लिए भेजा था। उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। जरीडीह के मुर्गा फार्म में शुक्रवार को 78 मुर्गियां मृत पाई गईं थी।

बर्ड फ्लू घोषित होने के बाद प्रशासन द्वारा कुछ दिनों के लिए चिकन खाने से परहेज करने की अपील के बावजूद, शहर में चिकन की कई दुकानें खुली हुई थी। बता दें, राजकीय कुक्कुट फार्म के एक किमी के दायरे में क्षेत्र (सेक्टर 12, डंडी बाग, तेतुलिया, रितुडीह, उकरीद, लोहांचल आदि) को संक्रमित क्षेत्र तथा 10 किमी के दायरे में सर्विलांस क्षेत्र के घोषित किया है। इन इलाकों में मुर्गे और बत्तख की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

चास-बोकारो में कई चिकन की दुकानें अभी भी खुली हैं और पोल्ट्री फार्म संचालकों द्वारा चिकन की आपूर्ति भी की जा रही है। जमीनी स्तर पर आदेशों का सख्ती से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!