Hindi News

सभी PSU अपने पदाधिकारी-कर्मियों को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें: DC Bokaro


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने शनिवार को जिले में संचालित विभिन्न कोल परियोजनाओं,पब्लिक सेक्टर यूनिट (उद्योग),सड़क परियोजना परियोजनाओं से संबंधित प्रबंधनों के साथ बैठक की।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मौके पर डीपीएलआर मेनका,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी,एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता,जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो अशोक कुमार आदि जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहें को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी पीएसयू को अपने अधिनस्थ कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उनके यहां गठित वोटर एवरनेश फोरस (वीएएफ) की नियमित बैठक करने कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मियों एवं उनके परिजनों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम/गतिविधि आयोजित करने को लेकर निर्देश दिया।

कहा कि अभी भी अगर किसी का मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है,तो वह फार्म छह भरकर अपने नजदीकी बीएलओ/वीएएफ को जमा करें। आगामी 26 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने को लेकर आवेदन प्राप्त किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित स्वीप नोडल पदाधिकारी श्री प्रभाष दत्ता ने सभी पीएसयू में वीएएफ की गतिविधि हो रही है। लेकिन, कुछ पीएसयू द्वारा अब तक अपने मतदाताओं को सत्यापित नहीं किया गया है। वह अविलंब अपने अधिन कार्यरत पदाधिकारी/कर्मियों का मतदाता सूची में नाम सत्यापित कर जिला को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। कहा कि सभी कंपनियों को एक घोषणा पत्र समर्पित करना है, जिसमें वह स्पष्ट उल्लेख करेंगे कि उनके यहां कार्यरत सभी पदाधिकारी/कर्मी एवं उके परिजन आगामी 25 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करेंगे। कोई भी मतदान करने से वंचित नहीं रहेगा।

बैठक में उपस्थित सभी के मोबाइल फोन के बैक कवर पर सेव द डेट (मतदान दिवस 25 मई 2024) का स्टीकर चस्पा किया गया।

मौके पर सीसीएल ढ़ोरी, सीसीएल बी एंड के, सीसीएल कोतरे बसंतपुर पचमो, सीसीएल राजरप्पा ब्लाक टू, बी.सी.सी.एल बरोरा, मेसर्स इलेक्ट्रोस्टील (वेदांता), ओएनजीसी, बोकारो स्टील प्लांट, दामोदर घाटी निगम, तेनुघाट विद्युत निगम, बोकारो थर्मल पावर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदि के महाप्रबंधक/प्रबंधक/प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!