Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Airport: इस हफ्ते रहेगी हलचल, AAI हेडक्वार्टर से आ रही टीम, राज्य के मंत्री करेंगे बैठक


Bokaro: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) मुख्यालय दिल्ली की एक उच्च स्तरीय टीम बुधवार को बोकारो हवाई अड्डे का दौरा करने वाली है। यह दौरा हवाईअड्डे के संचालन में हो रहे देरी के मद्देनजर किया जायेगा।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव ने बोकारो परियोजना से सम्बंधित रांची एएआई के एयरपोर्ट डायरेक्टर को फोन करके प्रगति की समीक्षा की है। धनबाद सांसद केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिल कर बोकारो एयरपोर्ट की बात रखी थी।

इस बीच 12 जून को बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान संबंधी लंबित मामलों के समाधान के लिए बोकारो सर्किट हाउस में मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में बैठक होगी। सूत्रों ने कहा कि एएआई, जिला प्रशासन, बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के अधिकारी और बोकारो विधायक बैठक में शामिल होंगे।

हालांकि, एएआई अधिकारी ने कहा, मौजूदा स्थिति का आकलन करने और लाइसेंसिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (RCS) के शीर्ष अधिकारी जून 14 को निरीक्षण करेंगे। उनके साथ दिल्ली, कोलकाता और रांची एएआई के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। इन-हाउस बैठक में एयरपोर्ट के मालिक बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

AAI और RCS अधिकारियो के विजिट का उद्देश्य परिचालन शुरू करने के लिए बोकारो हवाईअड्डे की बुनियादी सुविधाओं और समग्र तैयारियों का मूल्यांकन करना है। टीम अब तक की गई प्रगति का आकलन करेगी, किसी भी चुनौती या बाधाओं की पहचान करेगी और हवाईअड्डे के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

बोकारो एयरपोर्ट परियोजना के प्रमुख एएआई रांची एयरपोर्ट के निदेशक के एल अग्रवाल ने कहा, “बोकारो एयरपोर्ट का विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका है, हम डीजीसीए की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में नागरिक उड्डयन के संघ सचिव ने टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें उन्होंने बोकारो हवाई अड्डे की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। मुख्यालय से AAI की टीम RCS अधिकारियों के साथ बोकारो हवाईअड्डे का निरीक्षण करने जा रही है।

सांसद धनबाद पी एन सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की थी मुलाकात

लोकसभा चुनाव के बनते माहौल को देखते हुए सांसद पी एन सिंह भी बोकारो एयरपोर्ट को लेकर रेस हो गए है। बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान संचालित करने को लेकर सांसद धनबाद पी एन सिंह अब संसद के गलियारों में भी चर्चा करने लगे है।

सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह ने कहा की केंद्र में मोदी सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत बोकारो एयरपोर्ट के शुरू होने में होने वाले विलंब के लिए राज्य सरकार की उपेक्षा पूर्ण रवैया है। अभी हाल में ही नए लोकसभा के उद्घाटन समारोह लोकसभा परिसर में मुलाकात के दौरान मैंने इस मामले को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष पुनः रखा ,जिसमें उन्होंने इसे जल्द शुरू होने के सकारात्मक पहल करने की बात कही है।

उन्होंने मंत्रालय के सचिव को इस मामले को गंभीरता पूर्वक देखने को निर्देशित करने का काम किया। निश्चित रूप से विभाग की उच्च स्तरीय टीम इस मामले को लेकर बोकारो एयरपोर्ट का दौरा करेगी और बोकारो का देश के अन्य भागों से संपर्क हवाई संपर्क स्थापित होगा। इस आसय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!