Education Hindi News

झारखण्ड में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, जानें कब तक बोकारो में बंद रहेंगे स्कूल


Bokaro: इस चिचिलाती धुप और गर्मी में बच्चो के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने गर्मी को देखते हुए अगले बुधवार तक स्कूल बंद करने कि घोषणा कर दी है। यह आदेश प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूल में लागु रहेगा।

बोकारो में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुँचने के साथ बच्चो और अभिभावकों को चिंता हो गई थी। कई स्कूल गर्मी छुट्टी के बाद खुलने वाले थे या खुल गए है। स्कूल बंद करने को लेकर आये सरकारी आदेश के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।

बताया जा रहा है कि झारखण्ड राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य मे संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों कल दिनांक- 12.06.2023 (सोमवार) से दिनांक- 14.06.2023 (बुधवार) तक बन्द रहेंगे।

इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जायेगा। सरकार के सचिव के रवि कुमार ने रविवार को दिनांक- 12.06.2023 (सोमवार) से दिनांक 14.06.2023 (बुधवार) तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।

भीषण गर्मी और उसका स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए झारखंड अभिभावक संघ ने विगत कुछ दिन पूर्व, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्कूलों के ग्रीष्म कालीन अवकाश को 12 दिन और आगे बढ़ाने की मांग की थी। आज शिक्षा विभाग द्वारा 14 जून तक स्कूल बंद करने का आदेश सभी सरकारी व निजी स्कूलों जारी की।

झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र राय ने कहा है कि विभाग द्वारा जारी आदेश का स्वागत करते है। बच्चो को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। बोकारो शहर सहित झारखंड के सभी जिले भीषण गर्मी कि चपेट में है. झारखंड अभिभावक संघ हमेशा अभिभावकों व बच्चो के हित में कार्य करते आ रहा आगे भी कार्य करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि अभी झारखंड के सभी शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह रहा है. ऐसे में बढ़ते तापमान ने प्रतिकूल प्रभाव को लेकर चिंता पैदा कर दी है. मौसम विभाग ने भी इस झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए अनावश्यक घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.

ग्रीष्मावकाश के बाद 12 जून से स्कूलों को खोलने की पूर्व मे ही घोषणा की जा चुकी थी. ऐसे में अगर बच्चे इस प्रचंड गर्मी में स्कूल जाते हैं तो इसका उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी रहेगी. अत: बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूलों के खुलने कि तिथि को 12 दिन और आगे बढ़ाने की आदेश दिए जाने की मांग की थी.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!