Hindi News

Bokaro: डालमिया सीमेंट ने सौंपा 1 लाख तिरंगा, अन्य कंपनियों को भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने का अपील


Bokaro: 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव मे कारपोरेट घराना आगे आकर स्वेच्छा से तिरंगा उपलब्ध करा रहे हैं। इसी कड़ी मे आज दिनांक 05 अगस्त, 2022 को डालमिया सीमेंट द्वारा उपायुक्त कुलदीप चौधरी को एक लाख तिरंगा उपलब्ध कराया गया। इस प्रकार के पहल एवं सहयोग के लिए उपायुक्त चौधरी ने डालमिया परिवार की सराहना की है। डालमिया सीमेंट द्वारा अपने CSR मद से तिरंगा मुहैया कराया गया है।■ जिला मे स्थापित अन्य कंपनियों को भी आगे आकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का अपील किया-

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया की पोस्ट ऑफिस द्वारा अबतक लगभग चार हजार तिरंगा बिक्री किया जा चुका है। साथ ही कहा कि जिला मे स्थापित अन्य कंपनियों को भी आगे आकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का अपील किया।

उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को देशप्रेम भाव से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम किया जा रहा है जहाँ से हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को और भी सुंदर भाव से दिखाया जायेगा। इस दौरान देशभक्ति संगीत कार्यक्रम भी होंगे। साथ ही डीसी ऑफिस, नेहरू पार्क, बोकारो मॉल, अमृत पार्क, नया मोड़, सेक्टर 4, फुसरो जैसे जगहों पर सेल्फी पॉइंट बनाया जा रहा है जहाँ सभी आमजन पहुँच सेल्फी/ फोटो खींचवाकर #HarGharTiranga के साथ www.harghartiranga.com पर उपलोड करेंगे।

आज के कार्यक्रम मे उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी, डालमिया सीमेंट से यूनिट हेड श्री प्रियरंजन, कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड राजीव सिन्हा, एच आर हेड बलराम पांडा, CSR हेड उमेश प्रसाद, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार उपस्थित रहे।

वरिष्ठ कार्यनिर्वाही निदेशक एवं डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के राष्ट्रीय विनिर्माण प्रमुख गणेश डब्ल्यू जिरकुंटवार जी का संदेश:

“डालमिया भारत में, हम राष्ट्र-निर्माण और युवा सक्षमता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को अत्यंत समर्पण के साथ जारी रखते हैं। इसके लिए हमने बोकारो के जिलाधिकारी के साथ साझेदारी कर पूरे जिले में एक लाख झंडे सौंपे, जबकि यह ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के साथ संरेखित है जो नागरिकों को हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को चिह्नित करता है।

यह झारखंड के साथ हमारे साझा तालमेल को भी मजबूत करता है, क्योंकि यह पर्यावरण स्थिरता, बुनियादी ढांचे, कौशल निर्माण और अधिक पर ध्यान केंद्रित करने के साथ विकास और स्थिरता के एक नए युग में प्रवेश करता है। हमें विश्वास है कि हमारे सहयोगी प्रयास राज्य और हमारे देश के प्रगतिशील विकास को सुनिश्चित करेंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!