Crime Hindi News

Bokaro: एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए चोर


Bokaro: जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के बाजारटाड़ इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम को चोर उखाड़ ले गए। हैरत की बात ये कि किसी को इसकी भनक नहीं लगी। शुक्रवार को इसमें 25 लाख रुपये डाले गए थे। बुधवार की शाम एटीएम कक्ष खुलने पर चोरी का पता लगा।

जहां से एटीएम की चोरी हुई उस कक्ष के ऊपरी तल पर बैंक आफ इंडिया की शाखा है, वहीं बगल में रिलायंस ट्रेंड का शोरूम है।

पुलिस एटीएम कक्ष के अलावा बैंक व शोरूम के सीसीटीवी को खंगाल रही है। लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह एटीएम कक्ष का ताला खोलने वाले केयरटेकर घांसीटोला पेटरवार के रंजीत नायक आए थे और ताला खोला था। वह दोपहर में आए तो एटीएम में जहां से रुपये निकलते है वहां की ट्रे टूटी देखी।

रंजीत ने बताया कि यह जानकारी एटीएम में रुपये डालने वाले सतीश व बैंक प्रबंधन को दी। तब उसे एटीएम कक्ष बंद करने का निर्देश मिला। इसके बाद उसने कक्ष का शटर गिराकर ताला बंद कर दिया। सोमवार को सतीश व अन्य लोग जांच करने आए। एटीएम के क्षतिग्रस्त भाग की तस्वीर लेकर चले गए। यह भी कहा कि बुधवार को विशेषज्ञ को लेकर आएंगे।

बुधवार की शाम सतीश विशेषज्ञ को लेकर आए। रंजीत ने ताला खोलने की कोशिश की जो नहीं खुला। तब शंका हुई क्योंकि ताला बदला हुआ था। मकान मालिक शांति लाल जैन से सब्बल मांगकर ताला तोड़ा गया। अंदर देखा तो एटीएम गायब थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। अंदाज लगाया गया कि चोरों ने ताला इसलिए बदला ताकि ताला टूटा देख किसी को शक न हो। साथ ही घटना की किसी को जल्द जानकारी न मिले।

इस बारे में सवाल किया गया तो प्रबंधक हरीश जोशी ने एटीएम इंचार्ज मनोज कुमार का फोन नंबर दे दिया। मनोज ने कोई टिप्पणी नहीं की।
एटीएम में ताला के अलावा इंटरलाक भी था। इसे केयरटेकर ने बंद नहीं किया। बगल में ही मकान मालिक के भतीजे अभिषेक जैन मकान बनवा रहे हैं। उनके मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। अंदर परिसर में चार पहिया गाड़ी के पहिए के निशान मिले। माना जा रहा है कि गेट का ताला तोड़ चोरों ने यहां वाहन छिपाया, उसमें ही मशीन लादकर भाग निकले।

 

 

 

 

 

 

 

Source: Dainik Jagran

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!