Hindi News

Bokaro: अनुसमर्थन दल ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, जताई प्रशंसा


Bokaro: राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन मिशन 2023 के तहत अनुसमर्थन दल ने मंगलवार को जिले के पेटरवार एवं कसमार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का क्रमवार निरीक्षण किया।

इस दौरान दल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा),जल छाजन, झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई – आर) आदि के तहत जिले में हुए कार्यों का जायजा लिया।

अनुसमर्थन दल में ग्रामीण विकास विभाग की अवर सचिव उषा मुण्डु, प्रशाखा पदाधिकारी मुदस्सर इमाम एवं राज्य समन्वयक एसआरसी जेएसएलपीएस श्री अरिंदम मिश्रा शामिल थे।

दल ने क्रमवार पेटरवार प्रखंड के ओरदाना एवं कोह पंचायत में मनरेगा पार्क/सिंचाई कूप/अमृत सरोवर/सोलर लिफ्ट इरिगेशन/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि का निरीक्षण किया/लाभुकों से संवाद किया।

आगे,दल कसमार प्रखंड के बड़ईकला एवं कसमार पंचायत पहुंची। जहां निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/ डोभा/पॉलीहाउस/एग्रो पार्क आदि का निरीक्षण/जायजा लिया।

एग्रो पार्क में जेएसएलपीएस मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के कन्वर्जन के तहत किए गए कार्यों पर अनुसमर्थन दल के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त कर जिला प्रशासन/ग्रामीण विकास विभाग के कार्य पर संतोष व्यक्त किया।

मौके पर पेटरवार प्रखंड के बीडीओ श्री शैलेंद्र कुमार चौरसिया, कसमार प्रखंड के बीडीओ श्री विजय कुमार, जिले के मनरेगा नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दुबे, संबंधित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!