Hindi News

बोकारो थर्मल पावर प्लांट में एक दिवसीय भर्ती शिविर का होगा आयोजन, 700 पोस्ट पर बहाली


Bokaro: झारखंड राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों का क्षेत्र की कंपनी द्वारा नियोजन के उद्देश्य से आगामी दिनांक 08 जून 2023 को पूर्वाहन 10:00 बजे से नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल बोकारो में एक दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त बात की जानकारी नियोजन पदाधिकारी नियोजनालय बोकारो थर्मल श्री संतोष कुमार द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया है कि एक दिवसीय भर्ती शिविर में इनोदया प्रीसेप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु (INODAYA PRECEPTORS Pvt. Ltd BANGALORE) की कंपनी द्वारा बहाली लिया जाएगा।

उक्त बहाली हेतु ऑपरेटर, हेल्पर सीएनसी, प्रेस लेंथ ऑपरेटर, वीएमसी इत्यादि अन्य पोस्ट की बहाली के लिए आवेदन दे सकते हैं जिसके तहत IBX Engineering Pvt. Ltd, Lumax Autotechnologies Pvt. Ltd एवं Shivam Autotech Ltd. कंपनी भाग ली है।

■ नियोजन हेतु शैक्षणिक योग्यता-

आवेदक को आठवीं पास से डिप्लोमा, आईटीआई एवं ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक की उम्र सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियोजित किए गए आवेदक को बेंगलुरु, कर्नाटक एवं कोलर में 8 घंटा ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

भर्ती कैंप में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक झारखंड के किसी भी नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज का फोटो एवं अपना बायोडाटा के साथ भाग लेंगे। किसी तरह का जानकारी के लिए नियोजनालय बोकारो थर्मल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!