Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSOA election: Singh के King बनने के रास्ते में मुश्किलें बढ़ीं, नया गुट चुनावी मैदान में उतर किया शंखनाद


Bokaro: बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) का चुनाव अब चुनाव जैसा लगने लगा है। ए के सिंह गुट से टकराने एक नई टीम की एंट्री हुई है। अधिकारियों के बीच चुनाव पर चर्चा शुरू हो गई है। वैसे नॉमिनेशन की आखिरी तारीख नवंबर 20 तक है। देखना है की आखिरी दिन कोई और भी अधिकारी इस चुनाव में उतरता है की नहीं।

अध्यक्ष पद पर अपने दावेदारी ठोक रहे ए के सिंह से मुकाबला करने पिछले एसोसिएशन में डिप्टी जनरल सेक्रेटरी रहे रवि भूषण मैदान में उतरे है। वहीं महासचिव पद के लिए एसएमएस-2 में प्रबंधक पद पर कार्यरत, कार्तिक प्रसाद रजक और कोषाध्यक्ष पद के लिए स्लैबिंग मिल से संजीव कुमार झा ने नॉमिनेशन भरा है।

वैसे इस नए गुट के आने से चुनावी समीकरण कुछ अलग तरीके से बदल गया है। जूनियर और सीनियर अधिकारियों में खेमा बटने लगा है। भूषण गुट में जूनियर लेवल के अधिकारी है वही ए के सिंह खुद जीएम पद के सीनियर अधिकारी है। संजीव कुमार झा, सहायक प्रबंधक है और JO 2018 बैच से इस टीम में शामिल है।

नया रवि भूषण गुट

भूषण ने कहा की हमारी टीम हवा-हवाई बातें या वादा नहीं करेगी। हमलोग जमीनी स्तर पर अधिकारियों से जुड़े हुए है। हमलोग लोकल इश्यूज पे ज्यादा ध्यान देंगे। अधिकारियों के क्वार्टर मेंटेनेंस की समस्या बदतर होती जा रही है। बीजीएच में भी अधिकारियों को हो रही समस्याओं पे काम करने की जरूरत है। अधिकारियों के बच्चों का स्कूल में एडमिशन और अधिकारियों के क्वार्टर की सेफ्टी और सिक्योरिटी भी एक बड़ा मुद्दा है। इन सभी मुद्दों के साथ हम अधिकारियों के बीच आ रहे है। झा ने कहा है कि अब वक्त बदलाव का है।

ए के सिंह गुट

उधर ए के सिंह ने कहा हमारी मेहनत रंग लाई और जितनी लंबित मांगें थी सभी का निवारण किया जा चूका है। जिसमें प्रमुख रूप से सैलरी रिविज़न, पेंशन, पीआरपी, फर्निंशिंग अलाउंस, लैपटॉप एडवांस, इएल एकाश्मेंट, एरियर का भुगतान, हाउस पर्क टैक्स के अलावा पब्लिक स्कूल में एडमिशन के साथ-साथ हज़ारो अधिकारियों के दुख-सुख में सरीख होकर उनका प्यार पाया हूँ। अब बस एक मामला बचा है पे डिस्पैरिटी 2008-10 बैच का। उसपर भी बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम आएगा। इस चुनाव में मेरा कोई विरोधी नहीं है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!