Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो जनरल अस्पताल में पिछले दो दिनों से नहीं उठा ठेका मजदुर का शव, धरना जारी


Bokaro: बीएसएल (BSL) के ठेका मजदुर के मौत के दूसरे दिन बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में धरना जारी रहा। पिछले दो दिनों से मृतक कमलेश साव का शव अस्पताल में पड़ा है। परिजन इस बात पर अड़े हुए है की जब तक बीएसएल प्रबंधन नौकरी और मुआवजा नहीं देता, तब तक शव वह नहीं लेंगे और धरना जारी रहेगा।

रविवार को विस्थापित नेता सहदेव साव के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है। गौरतलब है कि दो दिनों से बीजीएच में धरना जारी है और मामला बीएसएल प्लांट से सम्बंधित है। पर इसके बावजूद बीएसएल प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता प्रतीत हो रहा है। बीएसएल के इंडस्ट्रियल रिलेशन विभाग और पर्सनल डिपार्टमेंट का कोई भी अधिकारी या कर्मी धरना दे रहे परिजन और लोगो से मिलने तक नहीं आया। केवल प्लांट विजिलेंस के लोग रिपोर्ट लेकर गए।

सहदेव साव ने कहा कि प्रबंधन उन लोगो को उग्र प्रदर्शन करने के लिए उकसा रहा है। उनलोगो ने, उभर रहे झारखंडी नेता जयराम महतो को आंदोलन को धार देने के लिए बुलाया है। मृतक प्लांट में गिरा जहा से उसे बीजीएच में भर्ती किया गया और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। बीएसएल प्रबंधन जबरदस्ती कर रहा है। बीएसएल को नौकरी देना ही होगा।

मृतक की पत्नी जुली देवी ने कहा कि उनके पति कि मौत दुर्घटना में हुई है। उन्हें इन्साफ चाहिए। बीएसएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति अच्छे-भले प्लांट गए थे। वहां वह काम करने के दौरान गिर गए। उनके सर में चोट का निशान भी है। पर बीएसएल प्रबंधन उनकी मौत बुखार से होना बता रहा है। जो बिलकुल गलत है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

इस कार्यक्रम इस बैठक में आप के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिपक गुप्ता, टीना देवी, प्रकाश अग्रवाल, संतोष कर्मकार, बिक्रम महतो, भास्कर अग्रवाल,सुधिर अग्रवाल, प्रमोद कुमार महतो,रतन मजूमदार, घनश्याम साव, गणेश साव,टी डी मंडल, अंकित अग्रवाल, संजय महतो, वैश्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष, अपर्णा देवी,जुली देवी सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए।

सभी ने एक स्वर में कहा जब तक नियोजन नहीं तबतक शव नहीं लेंगे परिजन, प्रबंधन अपने हठधर्मिता छोड भूल को सुधारते हुए, नियोजन प्रक्रिया में काम करें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!