Bokaro Steel Plant (SAIL)

बीएसएल के दर्ज़नो ठेका मजदूरों ने क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिंद मजदूर सभा) की सदस्यता की ग्रहण


Bokaro: संघ की नीति एवं नेतृत्व से प्रभावित होकर सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र के यातायात विभाग के दर्जनों ठेका मजदूरों ने क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिंद मजदूर सभा) की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी ठेका मजदूर पहले किसी अन्य यूनियन के सदस्य थे।

नये सदस्यों एवं यातायात विभाग के शाखा कमेटी के ठेका मजदूरों को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि यातायात विभाग के ठेका मजदूर संयंत्र की जीवन रेखा के रूप में काम करते हैं। मगर वर्तमान यातायात प्रबंधन ठेकेदारों से साँठ-गाँठ कर ठेका मजदूरों के शोषण एवं नोट छापने में व्यस्त हैं।

लोको ड्राइवर जैसे अहम कुशल कामगार को सिर्फ ₹400/= के हिसाब से वेतन दिया जाता है वहीं यार्ड पोर्टर ₹300-350/= में काम करने को मजबूर हैं। महीने में 26 दिन ड्यूटी करने के बावजूद सिर्फ 15 से 20 दोनों का हाजिरी मास्टर शीट में दर्शाया जाता है, फाइनल का पैसा जबरन वसूला जाता है। आवाज उठाने वाले ठेका मजदूरों का गेट पास छीन लिया जाता है, काम से निकाल दिया जाता है मतलब शोषण चरम पर है।

सिंह ने सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि संपूर्ण यूनियन परिवार की ओर से मैं आप सभी का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि जब तक यातायात विभाग के एक-एक ठेका मजदूर को हक और अधिकार नहीं मिल जाता है यूनियन परिवार का कोई भी सदस्य विश्राम नहीं करेगा और ना ही यातायात प्रबंधन को विश्राम करने देगा। बहुत ही जल्द कार्यक्रम निश्चित कर समस्त ठेका मजदूर अपने हक और अधिकार के लिए यातायात प्रबंधन पर चढ़ाई करेंगे।

मौके पर जगदीश महतो,बलदेव महतो,गौतम कुमार मंडल, कृपा नन्द महतो,मनोज कुमार,उमेश कुमार, अनन्त नारायण महतो,दीपक कुमार, खिरोधर कालिन्दी समेत दर्जनो नये सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्य उपस्थित


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!