Hindi News

Bokaro: चास-बेरमो में 317 स्थलों पर हो रही दुर्गा पूजा, भड़काऊ गीतों पर प्रतिबंध, नियमित फ्लैग मार्च


Bokaro: न्याय सदन स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा की अध्यक्षता में में दुर्गा पूजा-दशहरा एवं मिलादुन्नबी को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा था परंतु इस बार जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है इस उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण वृहद पैमाने पर हो रहा है। इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी – बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा।

संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने – अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था हो,अलग – अलग प्रवेश और निकासी द्वार हो, पंडाल व आस – पास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित और पंडाल में ही मीनी कंट्रोल रूम स्थापित हो। पूजा आयोजकों के सदस्यों का नाम एवं मोबाइल नंबर की सूची प्राप्त करते हुए जिला को ससमय उपलब्ध कराएं। उन्होंने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पूजा समितियां फायर सेफ्टी मेजर की व्यवस्था रखें। पंडाल के आस – पास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति अपना वोलेंटियर लगाएं। विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। बैठक क्रम में संबंधित थाना प्रभारियों/बीडीओ – सीओ को विशेष शाखा द्वारा उपलब्ध कराएं गई बातों – सतर्कता से अवगत कराया गया।

साथ ही, क्रमवार थाना क्षेत्रों में पूर्व में दुर्गा पूजा के दौरान हुई घटना के विषय से सभी को अवगत कराया गया। बताया कि चास एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 317 स्थलों पर पूजा होगा इसको लेकर पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है। इन स्थानों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने तथा यह सुनिश्चित कराने को कहा कि किसी तरह की अश्लील या भड़काऊ गाने नहीं बजाएं जाएं।

वहीं, पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने एसडीपीओ – एसडीओ, थाना प्रभारी – बीडीओ/सीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा – दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा – निर्देश दिया। आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें।

अगर कहीं भी उन्माद पैदा करने वाले पोस्ट तस्वीर कंटेंट आदि दिखे तो उस पर तत्काल एक्शन लेते हुए एडमिन पर कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने अतिसंवेदनशील – संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, थानों को उपलब्ध कराएं गए बल द्वारा नियमित फ्लैग मार्च निकालने को कहा। पूजा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सभी थानों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसको लेकर मेजर सार्जेंट को जरूरी निर्देश दिया।

द्वय पदाधिकारियों ने पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा प्रतिमा विसर्जन पांच व सात अक्टूबर को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, आगामी नौ अक्टूबर को होने वाले मिलादुन्नबी पर्व को लेकर भी तैयारियां व समाज के लोगों से समन्वय स्थापित करने को कहा। द्वय पदाधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने को लेकर ट्रैफिक डीएसपी को भी जरूरी निर्देश दिया।

बैठक के समापन पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने सभी अधिकारियों एवं जिलावासियों को दुर्गापूजा – दशहरा की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिलावासियों से सौहार्द्रपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा – दशहरा मनाने का अपील किया।

बैठक में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरषोतम कुमार, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!