Education Hindi News

Bokaro: चिन्मय विद्यालय में हुई गुरु पादुका पूजा


Bokaro: चिन्मय विद्यालय में गुरु पूर्णिमा के शुभअवसर चिन्मय विद्यालय के स्वामी तपोवन सभागार में गुरु पादुका पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिन्मय मिशन की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती ने गुरु पूर्णिमा का महत्व छात्रों को समझाया।
महाभारत के रचयिता वेदव्यास जी के जन्मोत्सव का प्रतिक यह दिनसभी के लिये, अपने गुरुओं को स्मरण एवं आभार प्रकट करने का अवसर है। ‘‘गुरुब्र्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः’’ को समझाते हुए कहा की गुरु सर्वोपरि है। गुरु का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है । ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म, सब गुरु की दी देन है।

इस पूजा में गुरु पादुका की पूजा एवं परम पूज्य स्वामी चिन्मयनंद सरस्वती के 108 नामों का उच्चारण किया गया।

इस अवसर पर कक्षा पांचवी एवं छठी के सभी छात्रगण पूजा में शामिल हुए। गुरु पादुका पूजा में चिन्मय विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा एवं समन्वयक नरमेन्द्र कुमार एवं शिक्षकेतरगण मौजुद थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!