English News Hindi News

IIM के विशेषज्ञों ने कॉमर्स के विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन


Bokaro: केवल व्यवसाय चलाना ही नहीं, बल्कि आसपास की जानकारी रखते हुए सामाजिक वास्तविकता से अवगत होना भी काफी महत्वपूर्ण है। एक सच्चा और सफल प्रबंधक उसे ही कहा जा सकता है, जो सामाजिक मूल्यों एवं सच्चाई को ध्यान में रखते हुए काम करे। ये बातें आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट), रांची के विशेषज्ञ प्रो. विराज वर्मा ने कहीं।

गुरुवार को डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक अंतःक्रिया सत्र (इंटरएक्टिव सेशन) को वह संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आईआईएम रांची में तैयार किए गए आईपीएम (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक वास्तविकता, मूल्यों तथा सहानुभूति को समझने वाला प्रबंधक तैयार करना इस पंचवर्षीय कोर्स का मुख्य उद्देश्य बताया। कहा कि 12वीं के बाद आईपीएम सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को एमबीए की डिग्री मिलती है।

इस अतिथि व्याख्यानशाला में आईआईएम प्रतिनिधि प्रो. वर्मा के अलावा प्रो. प्रशांत मौर्य ने विद्यार्थियों को आईपीएम कोर्स की अहमियत, विशेषताएं तथा इसे चयनित करने से संबंधित अहर्ताओं के साथ-साथ वाणिज्य के क्षेत्र में करियर की विविधताओं से अवगत कराया। विद्यार्थियों को प्रबंधन-नेतृत्व के गुर सिखाते हुए प्रो. मौर्य ने उनमें संचार कौशल, शैक्षणिक क्षमता एवं विद्यालय गतिविधियों में उनकी भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। इस क्रम में अतिथि व्याख्याताओं ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाएं भी शांत कीं।

इसके पूर्व, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने आईआईएम प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं के हित में इस कार्यक्रम को काफी महत्वपूर्ण बताया। प्राचार्य ने प्रतिभागियों को वाणिज्य संकाय का छात्र होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि अब केवल मेडिकल, इंजीनियरिंग ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर बेहतरीन पैकेज हासिल किया जा सकता है। आज कॉमर्स संकाय से निकले कई विद्यार्थी विभिन्न कंपनियों में सीईओ हैं और उनके अधीन कई इंजीनियर काम कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव अपना मनोबल ऊंचा रखने तथा खुद को कभी भी अनदेखा न करने पर बल दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि डीपीएस बोकारो जिले का एकमात्र विद्यालय है, जहां कॉमर्स लैब है। विद्यार्थी सभी उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों का भरपूर लाभ लें तथा कठिन परिश्रम करते हुए बेहतर परिणाम हासिल करें। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई में अच्छा करने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने का भी संदेश दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!