B S City

संगीतकार रवीन्द्र जैन के जन्मदिन पर हुई संगीत संध्या आयोजित


Bokaro: सुप्रसिद्ध संगीतकार, गीतकार व गायक रवीन्द्र जैन की जयंती पर सोमवार की शाम बोकारो के कलाकारों ने उन्हें सुरमयी श्रद्धांजलि दी। सेक्टर 12 स्थित स्वरांगिनी संगीतालय में आयोजित कार्यक्रम में गायक अरुण पाठक, रमण कुमार, आमोद श्रीवास्तव, बसंत कर्मकार उर्फ बासु, रागिनी सिन्हा, कमलेश्वरी ने रवीन्द्र जैन द्वारा संगीतबद्ध फिल्मों के कुछ गीत प्रस्तुत कर सबको आनंदित किया।
अरुण पाठक ने कहा कि फिल्मों के साथ ही रामायण धारावाहिक में यादगार संगीत देने के लिए वह सदैव याद किए जाएंगे। अरुण पाठक ने ‘जब दीप जले आना…’, ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा…’,  ‘हुस्न पहाड़ों का…’ तथा कमलेश्वरी व निधि सिंह के साथ कुछ युगल गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। रमण कुमार ने ‘नजर आती नहीं मंजिल…’, ‘आज से पहले…’ व ‘तू है वो हसीन…’,, आमोद श्रीवास्तव ने ‘घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं मैं…’ बसंत ने ‘जाते हुए पलछिन…’, रागिनी सिन्हा ने ‘ले तो आए हो…’, कमलेश्वरी व निधि सिंह ने ‘अंखियों के झरोखे से…’ सुनाकर रवीन्द्र जैन जी को श्रद्धांजलि दी।

सिटी सेंटर, सेक्टर 4 में खुला ‘रेडिएन्स मेडिकल स्टोर’
बोकारो : सिटी सेंटर, सेक्टर 4 में मंगलवार को मेडिकल स्टोर ‘रेडिएंस मेडिकल’ का उद्घाटन बोकारो के सुप्रसिद्ध चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ ए के झा ने फीता काटकर किया। उन्होंने मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सुविधाएं देखकर प्रसन्नता जताई।
मेडिकल स्टोर के प्रबंधक एल के झा ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर में दवाइयां तो मिलेंगी ही साथ ही कुछ प्रसिद्ध चिकित्सक भी यहां उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर ए के झा, कमला झा, जयंती पाठक आदि उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!