Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

तिरंगा बाटने सेलिब्रिटी स्टाइल में सिटी सेंटर पहुंचे BSL डायरेक्टर इंचार्ज, लोग भी उमड़ पड़े


Bokaro: देश भर में हर घर तिरंगा अभियान की धूम है। बोकारो भी आजादी के जश्न में डूब चूका है। इसी बीच बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश भी अपने आप को इस आजादी के जश्न में शामिल होने से रोक नहीं पाएं। रविवार को हो रही बारिश के बावजूद, उन्होंने अपने अधिकारियो के बीच खुद लोगो से मिलकर झंडा बाटने की इच्छा जताई और उसे पूरा किया। सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को कुछ पल के लिए दरकिनार कर डायरेक्टर इंचार्ज खुल कर लोगो से मिलें और तिरंगा भेट किया।

बताया जा रहा है कि अमरेंदु प्रकाश सुबह हल्की बारिश के बीच हाथो में तिरंगा लिए सेक्टर 4, सिटी सेंटर पहुंचे और वह घूम-घूमकर लोगों को तिरंगा बांटा। रास्ते में जाते लोग हो या प्लाट में संचालित शोरूम या फिर फुटपाथ के अतिक्रमित घुमटिया, डायरेक्टर इंचार्ज बिना किसी भेदभाव के सभी से जाकर मिलें और झंडा देकर आजादी के 75वें वर्षगाँठ की शुभकामनायें दी। उनको देखकर लोगो में गजब का उत्साह भर गया। देखते-देखते उनके हाथो झंडा लेने के लिए लोग उमड़ पड़े।

सिटी सेंटर में एक जगह बीएसएल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सेल्फी पॉइंट लगाया गया था। जहा अमरेंदु प्रकाश ने लोगो के साथ भी सेल्फी ली। डायरेक्टर इंचार्ज का यूँ बाजार में घूमकर झंडा बाटने की चर्चा हो रही है। अमरेंदु प्रकाश काफी देर सिटी सेंटर में रुकेंऔर सैकड़ो झंडे अपने हाथो से बाटें। इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन ) संजय कुमार तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

अमरेंदु प्रकाश ने सभी को हर घर तिरंगा अभियान में पूरे उत्साह से भाग लेने की अपील की और आजादी के 75वें वर्षगाँठ की शुभकामनायें दी है। बताया जा रहा है कि हर घर तिरंगा अभियान कि तहत बीएसएल ने करीब 30,000 तिरंगा झंडा बाटा है। साथ ही बोकारो शहर के मुख्य सड़को के 1400 बिजली के खम्बो में तिरंगा लाइटिंग कर आजादी के महोत्सव का पूरा माहौल तैयार किया है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!