Education Hindi News

सरकारी स्कूल जाकर बच्चो को पढ़ाने वाले SP के कायल हुए शिक्षा मंत्री, खुद घर जाकर किये सम्मानित, कहा…


Bokaro: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार को एसपी बोकारो, चंदन कुमार झा को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया. सरकारी स्कूल के छात्रों को पढ़ाने में उनके अनुकरणीय योगदान की तारीफ की. राम रुद्र हाई स्कूल, चास के जिन 79 छात्रों को एसपी ने पढ़ाया वह सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए. उनमे से 5 ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए.

इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में राम रुद्र हाई स्कूल के सभी छात्रों के आये अच्छे परिणाम ने शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित किया. यह जानकार की इसके पीछे एसपी बोकारो का अहम योगदान है उन्होंने उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया. Video News->

मंत्री ने कहा, “मैं सभी आईएएस, आईपीएस और अधिकारियो से अपील करता हूँ की वह कुछ समय निकालकर सरकारी स्कूल जाएं और बच्चो को पढ़ाएं। प्रशासनिक अधिकारी विद्वान होते हैं, उनकी सरकारी स्कूलों में चंद मिनटों की उपस्थिति भी बदलाव ला सकती है। उनका पढ़ाना शिक्षकों और छात्रों दोनों को प्रेरित करेगा। एसपी बोकारो द्वारा किया गया प्रयास इसका उदाहरण है”।

राम रुद्र हाई स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि परीक्षा के पहले करीब तीन महीने एसपी लगातार स्कूल आते थे और छात्रों को पढ़ाते थे। उनकी कक्षा में आने को लेकर छात्रों में खासा उत्साह रहता था। उनके पढ़ाने का तरीका बड़ा जीवंत है और बच्चो को बहुत भाता है।

एसपी ने कहा, “न केवल बोकारो में, बल्कि गुमला और चाईबासा में मेरी पिछली पोस्टिंग में भी मैं सरकारी स्कूल जाकर छात्रों को पढ़ाता था। मुझे पढ़ाना पसंद है और छात्रों के साथ अपने ज्ञान को साझा करने में मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है।”


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!