Hindi News

बुजुर्गों को सहारा देने ESL Steel (Vedanta) खोल रहा मल्टी एक्टिविटी सेंटर, हुआ MOU


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की उपस्थिति में बुधवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत जिले में बुजुर्गों के लिए मल्टी एक्टिविटी सेंटर (बहु गतिविधि केंद्र) संचालन को लेकर ईएसएल स्टील लिमिटेड (वेदांता समूह कंपनी) और सामर्थ कम्युनिटी फोरम के बीच एमओयू (मोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किया गया। एमओयू पर हेड सीओआर, ईआर एंड पीआर ईएसएल आशीष रंजन और निदेशक समर्थ आशीष गुप्ता ने हस्ताक्षर किया।

इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मल्टी एक्टिविटी सेंटर से जिले के बुजुर्गों को सहारा मिलेगा। उनका उचित देखभाल होगा, उन्हें एक बेहतर माहौल मिलेगा। उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर का बेहतर संचालन सुनिश्चित करने को कहा। ताकि इसका उद्देश्य पूर्ण हो सके। उपायुक्त बोकारो ने कंपनी प्रतिनिधियों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी।

जानकारी हो कि, मल्टी एक्टिविटी सेंटर का संचालन चीरा चास स्थित राजेंद्र नगर में किया जाएगा। इसका उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य, विभिन्न गतिविधियों से जुड़ाव और मानसिक शांति के लिए सहायक वातावरण तैयार करना है।

ईएसएल और समर्थ यह सुनिश्चित करेंगे कि मल्टी एक्टिविटी सेंटर में बुजुर्गों को समय – समय पर परामर्श के साथ – साथ विभिन्न स्वास्थ्य/देखभाल सुविधाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्हें विभिन्न तरह की गतिविधियों से जोड़ने के लिए पढ़ने, ऑडियो – विजुअल सुविधाओं, विशेषज्ञों द्वारा वार्ता/परिचर्चा सत्रों का आयोजन हो। बुजुर्गों को अपडेट रहने के लिए दिन – प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले तकनीक, कानूनी सलाह और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा परित्यक्त वरिष्ठ नागरिकों के पुनर्वास की योजनाओं से भी जोड़ जाएगा।

उल्लेखनीय हो कि, राज्य सरकार पहले से ही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल कर रही है। सरकार ने एक हेल्प लाइन नंबर 14567 पहले से ही उपलब्ध कराया है। जिसका संचालन समर्थ द्वारा पूरे राज्य में किया जा रहा है।

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी कुमार शक्ति, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीजीएम ईआर एंड पीआर ईएसएल संजय कुमार और समर्थ से राजीव दुबे आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!