Bokaro Steel Plant (SAIL)

SAIL-BSL: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत वॉकाथॉन का हुआ आयोजन


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के सतर्कता विभाग एवं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत वॉकाथॉन का आयोजन किया गया. वॉकाथॉन में महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ, अरुण कुमार, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख राहुल कुमार सहित बोकारो स्टील प्लांट एवं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी भाग लिए. वॉकाथॉन एमकेएम स्टेडियम से आरम्भ होकर सिटी सेंटर में संपन्न हुआ. वॉकाथॉन के अंत में प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई तथा सभी प्रतिभागियों द्वारा एक मानव श्रृंखला भी बनाया गया.

द्वितीय डाईरेक्टर इंचार्ज ट्राफी फॉर यंग मैनेजर प्रतियोगिता आयोजित

बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में द्वितीय डाईरेक्टर इंचार्ज ट्राफी फॉर यंग मैनेजर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बोकारो स्टील प्लांट के युवा प्रबंधकों की पांच टीमों ने “बीएसएल -2030 : द रोडमैप एंड विजन”  पर निर्णायक मंडल के सदस्यों के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी 

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) श्री समीर स्वरुप, पूर्व निदेशक(कार्मिक) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, श्री अनुपम आनंद, मुख्य महाप्रबंधक(हॉट स्ट्रिप मिल) श्री अलोक वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) श्री निरंजन कुमार उपस्थित थे. 

प्रतियोगिता में वरीय प्रबंधक(सी एवं आईटी) श्री चन्दन कुमार, उप प्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) श्री शरद पियूष तथा उप प्रबधक(सामग्री प्रबंधन) श्रीमती तनु प्रिया की टीम विजेता बनी. द्वितीय स्थान पर उप महाप्रबंधक(आई एवं ए) श्री आर कृष्णा, तथा सहायक महाप्रबंधक(आई एवं ए) श्री एच के पाल की टीम रही. तीसरे स्थान पर सहायक महाप्रबंधक(सीआरएम-3) श्री सी एस कुमार, सहायक महाप्रबंधक(कोक ओवन) श्री ललित मोहन तथा वरीय प्रबंधक(एचआरडी) श्री अमित आनंद रहे.प्रतियोगिता में चुने गए इन तीन टीमों को निदेशक प्रभारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. विजेता टीमों को ट्राफी, प्रमाण पत्र के अलावा नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगें. कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) सुश्री नीता बा, एवं वरीय प्रबंधक(मानव संसाधन विकास) श्री डी के सिंह ने किया.

बीएसएल में परचेज कॉन्ट्रैक्ट प्रोसीजर पर कार्यशाला आयोजित

29 अक्टूबर को बीएसएल के इस्पात भवन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की श्रृंखला में परचेज कॉन्ट्रैक्ट प्रोसीजर -2020 पर कार्यशाला एवं क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) श्री वी के पाण्डेय, महाप्रबन्धक(सतर्कता) एवं एसीवीओ श्री अरुण कुमार, महाप्रबन्धक(सामग्री प्रबंधन) श्री यु के सिंह, महाप्रबन्धक(सतर्कता) श्री एम के दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. 

कार्यक्रम में श्री यूके सिंह ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को परचेज कॉन्ट्रैक्ट प्रोसीजर -20-20  के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. तत्पश्चात सतर्कता विभाग द्वारा परचेज कॉन्ट्रैक्ट प्रोसीजर पर क्विज का आयोजन किया गया. क्विज के आयोजन में सहायक महाप्रबंधक(सतर्कता) श्री ए एस बिसेन, वरीय प्रबंधक(सतर्कता) श्री एस रंजन तथा प्रबंधक(सतर्कता) श्रीमती प्रेरणा कुमारी का अहम् योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबन्धक(विजलेंस) एवं एसीवीओ श्री अरुण कुमार ने किया.  


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!