Hindi News

आपकी सरकार आपके द्वार: बोकारो में लगाए गए 150 से ज्यादा शिविर, प्राप्त हुए 3.80 लाख आवेदन


Bokaro: जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को भी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकलां पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय गोमिया विधायक लंबोदर महतो, कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण/भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी शामिल हुए।

अपने संबोधन में माननीय गोमिया विधायक श्री लंबोदर महतो ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आम जनों के लिए अच्छा कार्यक्रम है। उपायुक्त बोकारो के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन जिले में हो रहा है। जिसका प्रदर्शन भी बेहतर दिख रहा है। विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। साथ ही उसका त्वरित निष्पादन भी हो रहा है। उन्होंने मौके पर उपस्थित सचिव पथ निर्माण विभाग को क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के निर्माण की स्वीकृति देने की भी बात कहीं।

मौके पर अपने संबोधन में कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण/भवन निर्माण विभाग श्री सुनील कुमार ने कहा कि आम जनों की सहूलियत के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आवेदन प्राप्त होने का प्रतिशत 11 है, जो बेहतर हैं। सरकार का इस कार्यक्रम के पीछे की मंशा छूटे हुए लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना उन्हें लाभ पहुंचाना है।

शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 20 – 22 कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को अच्छादित करने का काम किया जा रहा है। शिविर में ऑन स्पॉट मामले निष्पादित किए जा रहे हैं। आवेदकों का ऑन लाइन निबंधन किया जा रहा है, इससे मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई (मानिटरिंग) भी किया जा रहा है। जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन व निष्पादित आवेदनों का प्रतिशत संतोषजनक है, उन्होंने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की।

मौके पर सचिव पथ निर्माण सुनील कुमार ने राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार करने, लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ को राजरप्पा से जोड़ने वाली सड़क निर्माण का सर्वे करने, बहादुरपुर/चतरोचट्टी आदि सड़क निर्माण को जल्द शुरू करने की बात कहीं।

अपने संबोधन में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायतों में आपके अधिकार, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को देना है। सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिले के विभिन्न पंचायतों, नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में अब तक 150 से ज्यादा शिविर लगाएं गए हैं। जिसमें लगभग 03 लाख 80 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। आवेदन प्राप्त करने में बोकारो जिला सूबे में तीसरे स्थान पर है। वहीं, आवेदन निष्पादन में भी जिले का प्रदर्शन बेहतर है।

■ विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण

सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का माननीय गोमिया विधायक श्री लंबोदर महतो, कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग श्री सुनील कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी आदि ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। कहा कि लाभुकों की विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित करें।

■ विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

मौके पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को दी। उन्होंने ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

■ परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया वितरण

गोमिया विधायक लंबोदर महतो, कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग सुनील कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख, मुखिया आदि ने मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, पीएम आवास, दिव्यांग किट्स, क्रेडिट लिंकेज, कंबल आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया। मौके पर काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण व पंचायत के कर्मी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने दिया। मौके पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग श्री सुनील कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!