Hindi News

इस तारीख से पहले जन्म लेने वाला कोई भी नागरिक Voter ID के लिए कर सकता है आवेदन, भले वह 18 वर्ष का नहीं हो


Bokaro: मतदान में युवाओं की भागीदारी ज़्यादा से ज़्यादा सुनिश्चित करने के लिए 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2022 तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की शुरुआत की गई है। इसमें 01 अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाला कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है। यदि उसकी उम्र 18 वर्ष नहीं भी हुई हो, तो भी वह आवेदन कर सकता है। उक्त आशय की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि पहले आवेदन लेने का उद्देश्य मतदान में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना है। साथ ही इससे समय की बचत होगी।

■ 18 वर्ष पूरा होने पर वोटर आईडी उसके हाथ में हो-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने की अहर्ता तिथि 01 अक्टूबर 2005 रखने का उद्देश्य यही है कि 17 वर्ष की आयु वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, ताकि आने वाले वर्ष 2023 में 18 वर्ष पूरा होने पर वोटर आईडी उसके हाथ में रहेगा। इससे आने वाले मतदान में उसकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।

■ पुनरीक्षण कार्यक्रम तीन चरण में होगा पूरा-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि युवाओं को फोकस में रखकर पुनरीक्षण अवधि के दौरान 3 सप्ताह कार्यक्रम तय किए गए हैं, जिसमें प्रथम सप्ताह में 09 नवंबर से 15 नवंबर तक शहरी क्षेत्रों में, दूसरे सप्ताह में 16 नवंबर से 22 नवंबर तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में जिसमें +2 में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 17 वर्ष हो गयी हो, उनसे आवेदन लिए जाएँगे। तीसरे सप्ताह में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कैंप का आयोजन किया जाएगा एवं बीएलओ द्वारा मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन लिया जाएगा। साथ ही पंजीकरण/सुधार आदि हेतु दावा आपत्ति पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

■ गरुड़ ऐप, वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं nvsp.in के द्वारा मतदाता ऑनलाइन कर सकते है आवेदन-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ के द्वारा पंजीकरण/सुधार के लिए आवेदन लिए जाएँगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण को आधुनिक तकनीकी से सक्षम बनाना है, जिसके लिए मतदाता सेवाएं हेतु गरुड़ ऐप, वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं NVSP.IN आदि तकनीक के माध्यम से आसानी से मतदाता अपने आवेदन को ऑनलाइन कर सकते है। उक्त आवेदन को बीएलओ जांचकर आगे बढ़ाएंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!