Hindi News

Bokaro में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी, जुलूस में युवाओं ने दिखाया करतब…फोटो न्यूज़..


Bokaro: पिंड्राजोड़ा के जाला गावं में हुई झड़प के आलावा, पूरे बोकारो में बुधवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम और शांतिपूर्ण से मनाया गया। शहर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत रूप से रामनवमी के जुलूस निकाले गए। इसमें पारंपरिक हथियारों और महावीरी झंडों के साथ शामिल होकर सभी आयु वर्ग के लोगों ने राम भक्ति संगीत की धुन पर नृत्य किया।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

शोभायात्रा में पारंपरिक अस्त्र शस्त्र खेलों का भी प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा में महिलाओं व युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नारी शक्ति की मिसाल पेश की। श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। सेक्टर 4 सिटी सेंटर की शोभायात्रा अपने अनोखे रथ और धाक्कड़ डीजे के चलते चर्चा में रही।

जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर कंपोजिट कंट्रोल रूम के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी गई। बोकारो के डीसी जाधव विजया नारायण राव मॉनिटरिंग करती रही। नया मोड़ के रास्ते हरला थाने के बसंती मोड़, सेक्टर चार, पत्थरकट्टा, राम मंदिर, चास धर्मशाला मोड़, अंचल कार्यालय, आईटीआई मोड़, पुलिस लाइन, सेक्टर 12 आदि क्षेत्रों से जुलुस शांतिपूर्ण ढंग से निकला।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!