Panchayat Election-2022

पंचायत चुनाव: नामांकन हेतु कुल 780 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा


Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के प्रथम चरण के लिए विभिन्न पद- ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।

आज दिनांक 20 अप्रैल, 2022 को 123 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों हेतु प्रपत्र दाखिल किया। नामांकन कार्य पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू हुई जो अपराह्न 03:00 बजे तक जारी रहा। इसमें पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत के सदस्य पद हेतु कुल 49 प्रत्याशियों 29 पुरुष एवं 20 महिला एवं गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुल 41 जिसमे 16 पुरुष एवं 25 महिला ने नामांकन किया है।

उसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य हेतु पेटरवार प्रखंड हेतु कुल 07 जिसमें 03 पुरुष एवं 04 महिला एवं गोमिया प्रखंड हेतु कुल 08 जिसमें 05 पुरुष एवं 03 महिला ने नामांकन किया। मुखिया पद हेतु गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुल 10 जिसमें 08 पुरुष एवं 02 महिला एवं पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कुल 08 जिसमें 05 पुरुष एवं 03 महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं जिला परिषद सदस्य पद हेतु आज कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

■ नामांकन हेतु कुल 780 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा

पेटरवार, गोमिया, कसमार, बेरमो एवं जरीडीह प्रखंडों में प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र खरीदे रहे हैं। आज बुधवार को पेटरवार, गोमिया, कसमार, बेरमो एवं जरीडीह अंचल सह प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों के प्रपत्र खरीदने को लेकर भीड़ जुटी रही। पेटरवार, गोमिया, कसमार, बेरमो एवं जरीडीह प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य पद हेतु कुल 16 अभ्यर्थियों ने प्रपत्र खरीदा । साथ ही, मुखिया पद के लिए पेटरवार प्रखंड में 20 प्रपत्र, गोमिया प्रखंड में 19 प्रपत्र, कसमार प्रखंड में 42 प्रपत्र, बेरमो प्रखंड में 54 एवं जरीडीह प्रखंड में 75 अभ्यर्थियों ने खरीदा है।

पंचायत समिति सदस्य के लिए पेटरवार प्रखंड में 13 प्रपत्र, गोमिया प्रखंड में 20 प्रपत्र, कसमार प्रखंड में 11 प्रपत्र, बेरमो प्रखंड में 54 एवं जरीडीह प्रखंड में 22 अभ्यर्थियों ने खरीदा है।

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पेटरवार प्रखंड में 74 प्रपत्र, गोमिया प्रखंड में 124 प्रपत्र, कसमार प्रखंड में 89 प्रपत्र, बेरमो प्रखंड में 54 एवं जरीडीह प्रखंड में 93 अभ्यर्थियों ने नामंकन प्रपत्र खरीदा है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!