Panchayat Election-2022

पंचायत चुनावः दूसरे चरण में कसमार,बेरमो एवं जरीडीह में होगा निर्वाचन, इतने है मतदाता


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, 2022 के तहत दूसरे चरण में होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। दूसरे चरण के लिए आज प्रपत्र 05 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। दूसरे चरण में कसमार,बेरमो एवं जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव होगा। अभ्यर्थी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर नामांकन प्रपत्र क्रय और जमा कर सकते हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बुधवार को कहीं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख बुधवार 27 अप्रैल (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) तक होगी। नाम निर्देशन प्रपत्रों की संवीक्षा 28 अप्रैल (गुरुवार) से 30 अप्रैल (शनिवार) को (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे) तक होगी।

वहीं, अभ्यर्थी अपने नाम की वापसी 02 मई (सोमवार) को ले सकेंगे। निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 04 मई बुधवार को (पूर्वाह्न 11.00 बजे से कार्य पूर्ण होने तक) होगा। दूसरे चरण में मतदान की तारीख 19 मई गुरुवार को (प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) होगा। जबकि, मतगणना 22 मई को (प्रातः 8.00 बजे से) मतगणना स्थल (बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर-12, बी0एस0सिटी) में होगी।

कुल 2,25,780 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में कसमार, बेरमो एवं जरीडीह प्रखंड के कुल 593 मतदान केंद्रों पर कुल 2,25,780 मतदाता (69,418 कसमार, 74,748 बेरमो एवं 81,614 जरीडीह) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निवाचन क्षेत्रों की संख्या 593 है, जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 51, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 59 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 06 निर्धारित है। अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोग पंचायत की सरकार का चुनाव करेंगे।

निर्वाची पदाधिकारियों की सूची:-

जिला परिषद सदस्य पद (क्षे0नि0क्षे0 सं0-06-07) – श्री अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम

– श्री समीर कुमार सिन्हा, गव्य तकनीकी पदाधिकारी, जिला गव्य विकास कार्यालय, बोकारो

– श्री प्रमोद कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, बोकारो

– डा0 मनोज कुमार मणी, जिला पषुपालन पदाधिकारी, बोकारो अपर नगर आयुक्त,चास नगर निगम का कक्ष

जिला परिषद सदस्य पद (क्षे0नि0क्षे0 सं0-17-20) – श्री सादात अनवर, अपर समाहर्ता, बोकारो

– श्री विजय कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बोकारो

– श्री अविक अम्बाला, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वचछता अवर प्रमण्डल, बोकारो

– श्री विवेकानन्द चौधरी, कनीय सांख्यिकी सहायक, जिला सांख्यिकी कार्यालय, बोकारो – अपर समाहर्ता, बोकारो का कक्ष

पंचायत समिति सदस्य पद – (बेरमो) श्री अनंत कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट)

– श्री साजन कुमार रवानी, कनीय अभियंता, बांध प्रमण्डल, तेनुघाट

– मो0 शकीबउर रहमान, कनीय अभियंता, बांध प्रमण्डल, तेनुघाट

– अनुमण्डल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) का कार्यालय, कमरा सं0-03

पंचायत समिति सदस्य पद (कसमार) – श्री जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, चास

– श्री कुलदीप सिंह, कनीय अभियंता, बांध प्रमण्डल, तेनुघाट

– श्री विशाल कुमार, कनीय अभियंता, भवन अवर प्रमण्डल, बोकारो प्रशाखा-1 एवं 2

– अनुमण्डल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) का कार्यालय, कमरा सं0-14

पंचायत समिति सदस्य पद (जरीडीह)

– श्री चंदन कुमार, कनीय अभियंता, तेनुघाट बांध प्रमण्डल, तेनुघाट

– श्री विकास कुमार,कनीय अभियंता, बांध प्रमण्डल, तेनुघाट

मुखिया पद (बेरमो) – श्री मनोज कुमार, अंचल अधिकारी, बेरमो

– श्री अवधेश प्रसाद यादव, प्रखण्ड प्रसार पर्यवेक्षक, प्रा0स्वा0 केन्द्र, बेरमो

– श्री आलोक कुमार सिंह, कनीय अभियंता, पथ निर्माण विभाग, बेरमो अंचल अधिकारी, बेरमो का कक्ष

मुखिया पद (कसमार) – श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, अंचल अधिकारी, कसमार

– श्री मनोहर मोतीराम निचेत, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, कसमार

– मो0 फिरोज, कनीय अभियंता, बांध प्रमण्डल, तेनुघाट – अंचल अधिकारी, कसमार का कक्ष

मुखिया पद (जरीडीह) – श्री नरेश कुमार रजक, अंचल अधिकारी, जरीडीह

– श्री मुकेश कुमार, कनीय अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, बोकारो (प्रतिनियुक्त जरीडीह प्रखण्ड)

– श्री रंजीत कुमार रवानी, कनीय अभियंता, लघु सिंचाई अनुमण्डल, जरीडीह अंचल अधिकारी, जरीडीह का कक्ष

ग्राम पंचायत सदस्य पद, प्रखण्ड-बेरमो (सम्पूर्ण पंचायत) – श्रीमती मधु कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बेरमो

– श्री अजीत साह, कनीय अभियंता, एन0आर0ई0पी0 बेरमो

– डा0 विद्यासागर सिंह, प्र0पषु0चि0पदा0, बेरमो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,बेरमो का कक्ष

ग्राम पंचायत सदस्य पद, प्रखण्ड-कसमार (सम्पूर्ण पंचायत)
– श्री विजय कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कसमार

– श्री वसीम रजा, कनीय अभियंता, प्रखण्ड कार्यालय, कसमार

– श्री ददन राम, कनीय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रशाखा, कसमार – प्रखंड कसमार का प्रथम तल स्थित सभा कक्ष

ग्राम पंचायत सदस्य पद, प्रखण्ड-जरीडीह (सम्पूर्ण पंचायत) – श्री उज्जवल कुमार सोरेन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जरीडीह

– श्री मोहनलाल ठाकुर, प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, जरीडीह
– श्री मनोज कुमार, प्र0सह0प्र0पदा0, जरीडीह

– श्री भास्कर प्रसाद दास, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल, बोकारो (प्रतिनियुक्त जरीडीह प्रखण्ड) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जरीडीह का कार्यालय कक्ष

मतदाताओं की विवरणी:-

पुरूष          महिला     तृतीय लिंग    कुल

बेरमो   38680     36068       0           74748

कसमार  35521      33897     0          69418

जरीडीह    41731     39883    0          81614

कुल:- 115932       109848     0          225780

अभ्यर्थियों के खर्च पर होगी सतत निगरानी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 14 हजार रूपये, ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 85 हजार रुपये, सदस्य पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 71 हजार एवं सदस्य जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 02 लाख 14 हजार निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के खर्च की सतत निगरानी को लेकर प्रशासन द्वारा सभी ठोस कदम उठाएं गए हैं।

कसमार,बेरमो एवं जरीडीह प्रखंड के लिए तीन – तीन फ्लाइंग स्काउड टीम गठित किया गया है, जो लगातार क्षेत्र भ्रमण करेंगे। संबंधित प्रखंडों में स्टैटिक्स सर्विलांस टीम भी गठित किया गया है। व्यय निगरानी कोषांग (एक्सपेंडिचर मानीटरिंग सेल) का भी गठन किया गया है, जो अभ्यर्थियों के व्यय की मानीटरिंग करेगी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!